Essay in hindi surgical strike.
Answers
भारत पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में पूरी दुनिया जानती है. पाकिस्तान ने हमेशा भारत की दोस्ती का जबाब पीठ पीछे वार करके दिया है. पाकिस्तान ने हमेशा युद्ध विराम को तोड़ते हुए, अनोपचारिक रूप से सीमा पर घुसपैठ की. भारत ने कई बार इन बातों को नजरअंदाज किया. पाकिस्तान ने 18 सितम्बर को उरी में एक बार फिर भारतीय सीमा पर घुसपैठ की, जिसमें कई जवान और भारतीय लोग मारे गए. इस अटैक के बाद भारत ने तुरंत कदम उठाने का फैसला किया और उसके बाद हुआ सर्जिकल स्ट्राइक.
18 सितम्बर की सुबह 5:30 बजे 4 उग्रवादीयों ने LOC के पास भारतीय आर्मी के ब्रिगेड मुख्यालय, उरी में हमला किया. कहते है 3 min में उन लोगों ने 17 ग्रेनेड फेंकें थे. इस बेस कैंप के टेंट में आग लग गई और जिसमें 17 जवान शहीद हो गए. 4 उग्रवादीयों और सेना के बीच 6 घंटों तक फायरिंग चलती रही, जिसके बाद चारों उग्रवादीयों को मार गिराया गया. इस अटैक में 17 जवान शहीद हुए, साथ ही 20-30 जवानों को गंभीर चोटें भी आई है.
18 सितम्बर, 2016 को चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पास उरी गाँव में एक बड़ा हमला किया. कहते है कि कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुआ, ये हमला बहुत घातक था. इस घटक हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली, लेकिन शक उग्रवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद पर है, कि इन्होने ही हमले की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया है.उरी अटैक के बाद इसकी निंदा देश के हर नेता ने की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा की भारत उरी अटैक को कभी नहीं भूलेगा. पाकिस्तान ने भारत के द्वारा लगाये गए आरोप को नकार दिया और कहा इसमें उनकी सेना का कोई हाथ नहीं है. इसके अलावा दुनिया के बहुत से देश इस अटैक में भारत के साथ खड़े रहे और पाकिस्तान की कड़ी निंदा कर रहे है.उरी हमले के 11 दिन बाद 29 सितम्बर को भारतीय आर्मी के द्वारा पाकिस्तान के संदिग्ध उग्रवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया. इसमें भारतीय सेना के 18 जवान कश्मीर के उस हिस्से में जहाँ पाकिस्तान की सेना तैनात है, हमला करते है. पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती घुसपैठ के जबाब के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जरुरी था. आतंकबादी लगातार LOC बॉर्डर को पार करने की कोशिश कर रहे थे, और जम्मू कश्मीर को अपना निशाना बनाये हुए थे. सर्जिकल स्ट्राइक ओपरेशन इस तरह के आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.