Hindi, asked by pkchaturvedi6781, 1 year ago

Essay on agar paese pedh par ugte toh

Answers

Answered by Chaudhary47
2
मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

पैसे कमाने के लिए मनुष्य जी तोड़ मेहनत करता है। सारी उम्र इसे कमाने में निकाल देता है। अतः पैसा मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी और आवश्यक है। यदि पैसा पेड़ में उगता, तो मैं हर गरीब मनुष्य को छोटे-छोटे गमलों में उगाकर देता। नहीं तो उसका बीज सबको देता। इस तरह मैं गरीबी को दूर करने का प्रयास करता। जब हर मनुष्य के पास यह पेड़ होता, तो लोग आलसी हो जाएँगे। अतः मैं उन्हें सीख देता कि इस पेड़ की संभाल रखने में मेहनत करें। पैसे की अहमियत को समझें और उसकी सही तरह से देखभाल करें। अपने जैसे अन्य लोगों को इस पेड़ को दें ताकि संसार से गरीबी को दूर किया जा सके। 

Answered by Anonymous
0

Explanation:

पैसे कमाने के लिए मनुष्य जी तोड़ मेहनत करता है। सारी उम्र इसे कमाने में निकाल देता है। अतः पैसा मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी और आवश्यक है। यदि पैसा पेड़ में उगता, तो मैं हर गरीब मनुष्य को छोटे-छोटे गमलों में उगाकर देता। नहीं तो उसका बीज सबको देता। इस तरह मैं गरीबी को दूर करने का प्रयास करता। जब हर मनुष्य के पास यह पेड़ होता, तो लोग आलसी हो जाएँगे। अतः मैं उन्हें सीख देता कि इस पेड़ की संभाल रखने में मेहनत करें। पैसे की अहमियत को समझें और उसकी सही तरह से देखभाल करें। अपने जैसे अन्य लोगों को इस पेड़ को दें ताकि संसार से गरीबी को दूर किया जा सके

Similar questions