Hindi, asked by savitadalal7838, 1 year ago

Essay on bado ka samman kyu karna chahiye in hindi

Answers

Answered by RehanAhmadXLX
28
बड़ों का सम्मान करना चाहिए 

हम सभी को बड़े-बुजुर्गो का मान सम्मान करना चाहिए अर्थात उनके प्रति हमारे मन मे आदर भाव होना चाहिए । 

बड़ों से तात्पर्य, उन लोगो से है जो हम से उम्र मे बड़े है । हम से बड़े लोगो का सांसरिक अनुभव हम से ज़्यादा होता है, इसलिए हम उनसे बहुत-सी ज्ञान की बाते भी सीख सकते है। वो अपने अनुभव के आधार पर हमारा अच्छा मार्ग दर्शन भी कर सकते है , उदाहरण के लिए दादा दादी , नाना नानी ,माता पिता , बड़े भाई-बहन ,रिश्तेदार , बुजुर्ग , एवं आसपास रहने वाले हमसे बड़े लोग इत्यादि से हम शिक्षा , आदर्श , जीवन का लक्ष्य आदि के लिए मार्ग दर्शन ले सकते है । अगर कोई समस्या हमारे सामने आ जाती है तो उस समय बड़े-बुजुर्ग हमारी समस्या के समाधान के लिए हर-संभव प्रयास करते है । वो हमसे केवल उनके प्रति प्रेम और आदर भाव की अपेक्षा रखते है। अगर हमे जीवन मे एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमे नैतिकता एवं आदर्शो के एक उचित मार्ग पर चलना होगा , जो तभी संभव है जबकि हम अपने बड़ो का समान करे एवं उनके दिखाये मार्ग दर्शन का पालन करें। एक सभ्य समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि सभी अपने बड़े-बुजुर्गों का आदर सम्मान करे।
Answered by Priatouri
7

हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए |

Explanation:

हमें बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह हमसे उम्र में बड़े होते हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हां मुझे इज्जत दे। हमें बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह हमसे ज्यादा इस दुनिया को देख चुके हैं और उन्हें हमसे ज्यादा इस दुनिया की समझ है। हमें अपनों से बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए ताकि हम उनसे उनका अनुभव साझा कर सकें और दुनिया की सीख समझ ले सके।

हमें अपनों से बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह आदर का पात्र होते हैं और सदैव हमारा साथ देते हैं। यदि हम अपनों से बड़ों को सम्मान देते हैं तो हम अच्छे लोग कहलाते हैं और यदि हम उनका निरादर करते हैं तो हम बुरे लोग कहलाते हैं। एक अच्छे व्यक्ति के गुणों में सर्वप्रथम गुण यही होता है कि वह हर किसी को सम्मान देता है।

इसलिए यदि हम अपने से बड़ों को सम्मान देते हैं तो हम उनको अपने गुणों का परिचय भी देते हैं। यह हमारे स्वयं के संस्कार होते हैं कि हम अपने बड़ों को किस प्रकार संबोधित करते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions