Hindi, asked by praveenachary, 1 year ago

essay on bhartiya prahha in hindi​

Answers

Answered by annosayed2227
2

Answer:

Explanation:इस वर्ष 9 जनवरी को भारत कृतज्ञता से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रवासी भारतीय महात्मा गाँधी की स्वदेश वापसी के शताब्दी वर्ष को मनाया । उनकी वतन वापसी न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व के लिए भी युगान्तरकारी घटना सिद्ध हुई गाँधीजी ने न केवल भारतीय स्वतन्त्रता के आन्दोलन का नेतृत्व किया बल्कि विश्व को अहिंसक प्रतिरोध, शान्ति एवं मानवता का सन्देश भी दिया ।

गाँधीजी की ही तरह विश्व के अनेक देशों में प्रवासी भारतीय सदियों से निवास कर रहे है ।  प्रवासी भारतीयों के बारे में जानने के लिए यह जानना जरूरी है कि प्रवास क्या है, भारत से प्रवास की परम्परा कब प्रारम्भ हुई इत्यादि । जो लोग अपने जन्म स्थान को छोड़कर अन्यत्र बस जाते हैं, उन्हें प्रवासी कहते है ।

Similar questions