essay on mera nagar in hindi long essay its urgent
Answers
Answered by
1
निस्संदेह दिल्ली ही प्रिय नगर है । यह केवल ऐतिहासिक नागरी ही नहीं अपितु औद्योगिक नगरी भी है । भारत का हृदय है । सत्ता का केंद्र है तथा विभिन्नताओं से भरा हुआ अपने आप में एक देश है । दिल्ली भारत की राजधानी है ।
यहाँ मंत्रालयों, कार्यालयों तथा होटलों का बड़ी-बड़ी तथा ऊँची-ऊँची इमारतें तथा सड़कों पर लोगों तथा वाहनों की भीड़ देखने को मिलती है । प्राचीन काल से ही यह राजनीतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है । कहते हैं कि एक राजा ने अपने राज्य को स्थिर रखने के उद्देश्य से धरती में एक कीली गड़वाई । शीघ्र ही उसने कीली की जाँच करनी चाही ।
उसने कीली को उखाड़ा । कीली पर खून के निशान थे कहते हैं कि यह खून शेषनाग का था । कीली दुबारा गड़वाई गई । किन्तु यह ढीली रह गई तभी से इस नगर को पहले दिली और कुछ समय बाद दिल्ली कहा जाने लगा । यह ऐतिहासिक नगर है । प्राचीन काल में इसका नाम इन्द्रप्रस्थ था ।
यह मुस्लिम तथा मुगल शासकों की राजधानी रहा है । अंग्रेज शासकों ने भी दिल्ली को ही अपनी राजनीतिक गतिविधियों का मुख्यालय बनाया । अत: स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद दिल्ली को ही भारत की राजधानी के रूप में चुना गया । दिल्ली का अपना एक लम्बा इतिहास है । यहाँ की सुन्दर तथा भव्य इमारतें अपने युग की कहानी कहती हैं ।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ही चाँदनी चौक का मुख्य बाजार है । यहाँ बड़ी-बड़ी दुकानें हैं । लाखों का व्यापार होता है । हर समय यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है । इस बाजार में प्रत्येक वस्तु मिल जाती है । चाँदनी चौक के एक ओर जहाँ फतेहपुरी, नई सड़क तथा नगर निगम की भव्य इमारतें हैं ।
वहाँ दूसरी ओर दीवान हॉल, आर्य समाज मन्दिर, गौरी शंकर मन्दिर, जैन मन्दिर, प्रसिद्ध जामा मस्जिद तथा ऐतिहासिक लाल किला की इमारतें हैं । प्रतिदिन हजारों की सख्या में लोग इन धार्मिक तथा ऐतिहासिक इमारतों को देखने दिल्ली आते हैं ।
दिल्ली का लाल किला एक विशाल तथा आकर्षक इमारत है । इसे मुगल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था । अब लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री स्वतत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते है । लाल किले के ठीक सामने भव्य जामा मस्जिद है । इसे भी शाहजहाँ ने ही बनवाया था ।
महरोली के निकट प्रसिद्ध कुतुब मीनार को देखने दूर-दूर से लोग आते है विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का यह मुख्य केन्द्र है । हुमायूँ का मकबरा भी दिल्ली की एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत है । कहते हैं कि इसी इमारत से प्रेरणा पाकर आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का निर्माण हुआ था । सफदरजंग का मकवरा भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है । इसी प्रकार निजामुद्दीन की दरगाह, रहीम का मकबरा, अशोक स्तम्भ तथा जन्तर-मन्तर कुछ और दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल हैं । कोई भी दिल्ली आने वाला प्रसिद्ध बिरला मंदिर देखे बिना नहीं जाता ।
अब तो दिल्ली में स्वतंत्र भारत के कुछ और भी दर्शनीय स्थल बन गए हैं । संसद भवन देखने योग्य है । सत्र के दौरान प्रत्येक भारतीय अपने नेताओं को राष्ट्र के सम्बन्ध में बड़े-बड़े निर्णय लेते देख सकता है । राष्ट्रपति भवन भी भव्य दर्शनीय इमारत है । इसे देखने लाखों की संख्या में लोग पहुँचते हैं । पुराना किला भी अच्छा खासा पर्यटक स्थल है । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट तथा इंडिया गेट को देखने प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुँचते हैं ।
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली का रूप और भी सजाया और सवांरा गया है । सड़कें चौड़ी कर दी गई है । सड़कों के दोनों ओर वृक्ष लगाए गए हैं । जगह-जगह सुन्दर पार्क विकसित किये गये हैं । कई बड़े-बड़े और सुन्दर मन्दिर खड़े हो गए हैं । यहाँ हर समय भक्तों का मेला लगा रहता है ।
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है । परिणामस्वरूप लोगों के आवास और खान-पान से सम्बन्धित अनेकों समस्याएँ उठ खड़ी हुई हैं ।
यहाँ मंत्रालयों, कार्यालयों तथा होटलों का बड़ी-बड़ी तथा ऊँची-ऊँची इमारतें तथा सड़कों पर लोगों तथा वाहनों की भीड़ देखने को मिलती है । प्राचीन काल से ही यह राजनीतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है । कहते हैं कि एक राजा ने अपने राज्य को स्थिर रखने के उद्देश्य से धरती में एक कीली गड़वाई । शीघ्र ही उसने कीली की जाँच करनी चाही ।
उसने कीली को उखाड़ा । कीली पर खून के निशान थे कहते हैं कि यह खून शेषनाग का था । कीली दुबारा गड़वाई गई । किन्तु यह ढीली रह गई तभी से इस नगर को पहले दिली और कुछ समय बाद दिल्ली कहा जाने लगा । यह ऐतिहासिक नगर है । प्राचीन काल में इसका नाम इन्द्रप्रस्थ था ।
यह मुस्लिम तथा मुगल शासकों की राजधानी रहा है । अंग्रेज शासकों ने भी दिल्ली को ही अपनी राजनीतिक गतिविधियों का मुख्यालय बनाया । अत: स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद दिल्ली को ही भारत की राजधानी के रूप में चुना गया । दिल्ली का अपना एक लम्बा इतिहास है । यहाँ की सुन्दर तथा भव्य इमारतें अपने युग की कहानी कहती हैं ।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ही चाँदनी चौक का मुख्य बाजार है । यहाँ बड़ी-बड़ी दुकानें हैं । लाखों का व्यापार होता है । हर समय यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है । इस बाजार में प्रत्येक वस्तु मिल जाती है । चाँदनी चौक के एक ओर जहाँ फतेहपुरी, नई सड़क तथा नगर निगम की भव्य इमारतें हैं ।
वहाँ दूसरी ओर दीवान हॉल, आर्य समाज मन्दिर, गौरी शंकर मन्दिर, जैन मन्दिर, प्रसिद्ध जामा मस्जिद तथा ऐतिहासिक लाल किला की इमारतें हैं । प्रतिदिन हजारों की सख्या में लोग इन धार्मिक तथा ऐतिहासिक इमारतों को देखने दिल्ली आते हैं ।
दिल्ली का लाल किला एक विशाल तथा आकर्षक इमारत है । इसे मुगल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था । अब लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री स्वतत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते है । लाल किले के ठीक सामने भव्य जामा मस्जिद है । इसे भी शाहजहाँ ने ही बनवाया था ।
महरोली के निकट प्रसिद्ध कुतुब मीनार को देखने दूर-दूर से लोग आते है विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का यह मुख्य केन्द्र है । हुमायूँ का मकबरा भी दिल्ली की एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत है । कहते हैं कि इसी इमारत से प्रेरणा पाकर आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का निर्माण हुआ था । सफदरजंग का मकवरा भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है । इसी प्रकार निजामुद्दीन की दरगाह, रहीम का मकबरा, अशोक स्तम्भ तथा जन्तर-मन्तर कुछ और दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल हैं । कोई भी दिल्ली आने वाला प्रसिद्ध बिरला मंदिर देखे बिना नहीं जाता ।
अब तो दिल्ली में स्वतंत्र भारत के कुछ और भी दर्शनीय स्थल बन गए हैं । संसद भवन देखने योग्य है । सत्र के दौरान प्रत्येक भारतीय अपने नेताओं को राष्ट्र के सम्बन्ध में बड़े-बड़े निर्णय लेते देख सकता है । राष्ट्रपति भवन भी भव्य दर्शनीय इमारत है । इसे देखने लाखों की संख्या में लोग पहुँचते हैं । पुराना किला भी अच्छा खासा पर्यटक स्थल है । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट तथा इंडिया गेट को देखने प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुँचते हैं ।
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली का रूप और भी सजाया और सवांरा गया है । सड़कें चौड़ी कर दी गई है । सड़कों के दोनों ओर वृक्ष लगाए गए हैं । जगह-जगह सुन्दर पार्क विकसित किये गये हैं । कई बड़े-बड़े और सुन्दर मन्दिर खड़े हो गए हैं । यहाँ हर समय भक्तों का मेला लगा रहता है ।
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है । परिणामस्वरूप लोगों के आवास और खान-पान से सम्बन्धित अनेकों समस्याएँ उठ खड़ी हुई हैं ।
kunal63:
please comment and thanks on my answer
Similar questions