essay on mobile phone ki upyogita in hindi
Answers
Answered by
58
Hello buddy..
Harshi this side
यह मनुष्य को चोबिसों घंटे व्यस्त रखता है |
...
मोबाइल फोन संचार का माध्यम तो है ही, साथ ही वह घड़ी, टोर्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि की भी भूमिका निभाता है | वास्तव में वह अलादीन का चिराग है | मोबाइल फोन में शक्तिशाली कैमरा फिट हैं जिनके माध्यम से आप संवाद-सहित पुरे दृश्य कैमरे में कैद कर सकते हैं | अँधेरे में वह टोर्च का काम करता है तो सोते हुए अलार्म घड़ी का | वह आपको महतवपूर्ण पल याद कराने वाला स्मारक मित्र भी है और कलेंडर भी | गणता से लेकर टाइम-कीपिंग तक का काम मोबाइल फोने द्वारा ललिया जा सकता है |
Hope it helps you buddy
^_^
Harshi this side
यह मनुष्य को चोबिसों घंटे व्यस्त रखता है |
...
मोबाइल फोन संचार का माध्यम तो है ही, साथ ही वह घड़ी, टोर्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि की भी भूमिका निभाता है | वास्तव में वह अलादीन का चिराग है | मोबाइल फोन में शक्तिशाली कैमरा फिट हैं जिनके माध्यम से आप संवाद-सहित पुरे दृश्य कैमरे में कैद कर सकते हैं | अँधेरे में वह टोर्च का काम करता है तो सोते हुए अलार्म घड़ी का | वह आपको महतवपूर्ण पल याद कराने वाला स्मारक मित्र भी है और कलेंडर भी | गणता से लेकर टाइम-कीपिंग तक का काम मोबाइल फोने द्वारा ललिया जा सकता है |
Hope it helps you buddy
^_^
Answered by
29
मोबाइल फोन की हमारे जिंदगी में बहुत उपयोगिता है। यह हमारे प्रयोग पर निर्भर करता है कि हम उसका किस रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर हम सुविधा पर गौर करें तो यह हमारे किए बहुत ही अच्छा साधन है। हम इसके जरिए कहीं भी बैठ कर अपने परिजनों, दोस्तो से बात कर सकते हैं।
पढ़ाई के कार्य में भी मोबाइल बहुत उपयोगी होता है। मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से हम पढ़ाई कि चीजे खोज सकते हैं।
दूसरी तरफ अगर हम असुविधा की बात करें तो यह बच्चो के लिए काफी बुरा है क्यूंकि इससे उनका समय बहुत बर्बाद होता है।
पढ़ने लिखने वाले बच्चों की जरूरत के मुताबिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहिए।
Similar questions