Hindi, asked by PoshikaBunkar, 11 months ago

essay on sanchaar kraanti in hindi 100 words

Pls answer. . .
Whoever answers i will mark him as brainliest

Answers

Answered by sara12357
1

संचार के साधन पर निबंध व महत्व Essay on Means of Communication in Hindi

आज की 21वीं सदी में संचार साधनों के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। प्राचीन काल में कबूतरों, बाज जैसे पक्षियों के द्वारा संदेश का आदान प्रदान किया जाता था। संदेशवाहक घोड़े की सवारी करके संदेश लेकर जाता था जिसमे कई दिन लग जाते थे।

जैसे-जैसे विज्ञान का विकास होने लगा नये नये संचार उपकरण जैसे तार, टेलीग्राम, दूरभाष, रेडियो, टेलीवीजन, इंटरनेट, मोबाइल फोन का अविष्कार हो गया और अब हम सभी संचार के साधनों पर पूरी तरह से निर्भर हो गये है।

अब विज्ञान ने इतना विकास कर लिया है कि दुनिया में किसी भी व्यक्ति से तुरंत बात की जा सकती है। इतना ही नही विडियो कालिंग करके आमने सामने देखते हुए भी बात की जा सकती है। पहले लोग संचार के लिए चिट्ठियां लिखते थे।

पहुंचने में बहुत देर लगाती थी पर आज ऐसा बिलकुल नही है। देश, दुनिया में किसी भी व्यक्ति से तुरंत ही बात कर सकते हैं। संचार के साधनों के विकास से अब जीवन बहुत सरल हो गया है। अब सूचना का आदान प्रदान बहुत सस्ता और सुगम हो गया है।

Similar questions