essay on soil pollution in hindi
Answers
Answer:
मानव के इस पृथ्वी पर जीवन यापन करने में इस धरती की मिटटी का क्या योगदान है, ये तो हम सब जानते ही हैं. ये मिटटी हमारे लिए अन्न, फल-फूल और ताज़ी हवा का प्रबंध करती है, जिसके बिना कोई इस पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
मिटटी की गुणवत्ता को प्रभावित करने का मतलब है सीधे-सीधे वायु और जल प्रदूषण को भी न्यौता देना.
भूमि की मिटटी के भौगोलिक, रासायनिक गुणों में किसी भी प्रकार का वो अवांछनीय परिवर्तन जो उसकी गुणवत्ता के लिए हानिकारक हो, मृदा प्रदूषण कहलाता है.
सामान्य भाषा में समझें तो, मिटटी में किसी प्रकार के रासायनिक पदार्थों का मिल जाना जिससे उसकी उर्वरा शक्ति का हास होता है और वह उपजाऊ नहीं रह जाती, मृदा प्रदूषण कहलाता है.
उदाहरण से समझें तो, जब व्यक्ति खेतों में अच्छी फसल के लिए कीटनाशक और दवाइयों का प्रयोग करता है, यह दवाइयां कीड़ों को मारने के साथ-साथ मिटटी की उर्वरा शक्ति को भी बहुत प्रभावित करता है और धीरे धीरे मिटटी के बंजर होने की सम्भावना बढ़ जाती है.