Hindi, asked by Brainstorm344, 1 year ago

Essay on THE CURSE AND BLESSINGS OF SCIENCE in Hindi in 150 to 200 .

Please answer fast.
Don't Spam ​

Answers

Answered by ShreyaSrivastava221
1

Explanation:

Science : Blessing or Curse in Hindi!

आज का युग विज्ञान का युग है । हमारे जीवन का कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है । प्राचीन काल में असंभव समझे जाने वाले तथ्यों को विज्ञान ने संभव कर दिखाया है । छोटी-सी सुई से लेकर आकाश की दूरी नापते हवाई जहाज तक सभी विज्ञान की देन हैं ।

विज्ञान ने एक ओर मनुष्य को जहाँ अपार सुविधाएँ प्रदान की हैं वहीं दूसरी ओर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि नाभिकीय यंत्रों आदि के विध्वंशकारी आविष्कारों ने संपूर्ण मानवजाति को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है । अत: एक ओर तो यह मनुष्य के लिए वरदान है वहीं दूसरी ओर यह समस्त मानव सभ्यता के लिए अभिशाप भी है ।

वास्तविक रूप में यदि हम विज्ञान से होने वाले लाभ और हानियों का अवलोकन करें तो हम देखते हैं कि विज्ञान का सदुपयोग व दुरुपयोग मनुष्य के हाथ में है । यह मनुष्य पर निर्भर करता है कि वह इसे किस रूप में लेता है । उदाहरण के तौर पर यदि नाभिकीय ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग किया जाए तो यह मनुष्य को ऊर्जा प्रदान करता है जिसे विद्‌युत उत्पादन जैसे उपभोगों में लिया जा सकता है ।

HOPE IT HELPS U....


Brainstorm344: Nice answer
Brainstorm344: It helped me a lot
ShreyaSrivastava221: arrrey anytime
ShreyaSrivastava221: by the way ur welcome
Answered by devip649
0

Below we have given a long essay on Science Is A Boon Or Curse of 500 words is helpful for classes 7, 8, 9 and 10 and Competitive Exam Aspirants. This long essay on the topic is suitable for students of class 7 to class 10, and also for competitive exam aspirants.

The science which has been of such great assistance to mankind has another face too. There is evidently a drastic change in the lives we are leading today and that we had some years ago. Science which has bestowed us with development, progress, expansion and growth has also rendered us with hostilities, violence, ruin, devastation and bloodshed. George Bernard Shaw has rightly said

Similar questions