essay on the india the country of my dreams
Answers
I have dreamed that every person in India is read and it is possible only when education is properly spread. The people of the village will be enthusiastic about education only when the country will move towards progress. It should be kept in mind that the ban on communal riots will be banned. Hindus, Muslims, Sikhs, Christians, join together and everyone has a sense of brotherhood. As we progress towards progress, pollution is on the rise, to widen the roads where tree trees are being cut, nature is having a very bad effect. Heat is increasing in the summer season and freezing in cold weather. It is very important for the growing population to end the unemployment.
I have seen such a beautiful India in my dreams, but this dream is a long time to complete, but it seems that this dream will be fulfilled either or not. Whatever I have seen, never become a dream. Today, look at problems are the problems which the person thinks about his selfishness. Leaders are engaged in making money instead of improving the country, if the leaders of India work honestly and get rid of corrupt leaders, then many difficulties will be easy.
When all the nationals work hard to improve the country, that day is not far when my dream of this will come true. And I will be proud to say that this is my dream of India.
मेरे देश का नाम हिंदुस्तान है। इसे भारत देश भी कहते हैं। भारत देश एक महान देश है। इस में हिन्दू, सिख, मुसलमान, जैन किरस्तानी, इत्यादि मत के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं। महात्मा गांधीजी को हम भारत देश के जातिपिता बापू कहते हैं।
मेरे देश में महान लोग पैदा हुए। हमारे देश की संस्कृति और चरित्र दुनिया में सबसे पुरानी और उत्कृष्ठ है। हम भारत देश को वेद भूमि कर्मभूमि मानते हैं।
आजके हमारे देश का स्वातंत्र्य हमें 15 अगस्त 1947, को मिला। और स्वतंत्र पालन स्वयं करना यानि रिपब्लिक बनना हुआ 26 जनवरी 1950 को । हिंदुस्तान एक गणतन्त्र यानि लोकतन्त्र देश है। हमारा राजधानी नयी दिल्ली है। भारत दुनिया के सब से बड़े लोकतन्त्र देश है।
हमारा देश बहुत देशों से आगे है तकनीकी ज्ञान में, निपुणता में चरित्र में, संस्कृति में, सुंदरता में । भारत वासी दुनिया में विकसित देशों के साथ मिलकर काम करते हैं। दुनिया को आगे बढ़ाते हैं। भारत देश दुनिया के बड़े देशों में एक है। दुर्भाग्यवश भारत देश की आबादी बहुत ज्यादा है। हम सब को अपने देश को दुनिया में सब से बड़ा और महान साबित करना है। इस के लिए अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
भारत देश के आर्य भट्ट, महान गणित शास्त्रज्ञ ने दुनिया को नंबर संख्या “0” शून्य दिया। भारत ने बहुत उपग्रह अन्तरिक्ष में भेजा। भारत देश ने कम्प्यूटर विज्ञान में दुनिया को अपना योगदान दिया। अनोखे कलाएं दुनिया को परिचित दिया। योगा शास्त्र, अहिंसा, सच्चाई, आयुर्वेदा यहीं पर आविर्भाव हुए । दुनिया के सब से ऊंचे पर्वत शिखर हिमालय हमारे देश में हैं। यहाँ पर लोग अपने अतिथि को भगवान मानते हैं।