essay on the topic given...
Attachments:
Answers
Answered by
3
कुदरत का एक बहुत ही अनमोल तोहफा है पेड़-पौधे. ये हमें फल, फूल, लकड़ी, बांस, ईंधन, इत्यादि बहुत सी
चीजें देते हैं. पेड़-पौधों के बिना जीवन अपूर्ण है या यूँ कहिए कि जीवन असंभव है. पेड़-पौधों की वजह से
हीं आज इस संसार में हरियाली है. और इन्ही की वजह से आज हम जीवित हैं. इंसानी जीव के साथ-साथ
पशु-पक्षी , इनका जीवन भी पेड़-पौधों पर निर्भर करता है. पशु घास और पेड़ो के पत्तों को ही खाते हैं.
मनुष्य को भोजन भी इन्ही से प्राप्त होता है और भोजन के बिना हमारा जीवन असम्भव है.
अर्थात पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन असम्भव है. पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो कि हमारे जीवन जीने
के लिए ज़रूरी है. इसके साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करते हैं. बहुत से लोग अपना जीवन व्यतीत
करने के लिए आर्थिक रूप से पेड़-पौधों पर निर्भर होते है. उदाहरण दिया जाये तो कागज़, माचिस उद्योग पेड़-पौधे
से ही चलते हैं. पेड़-पौधों से हम होने वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं.
और साथ ही पेड़-पौधे वर्षा के कारक भी हैं. पेड़-पौधे बिना हमसे कुछ लिए ही हमारी वर्षों तक सेवा
करते हैं. इनके द्वारा हम अचानक आने वाली बाढ़ से बच सकते हैं. जंगली जानवरों के लिए भी वृक्ष
समुदाय बहुत महत्वपूर्ण हैं. जंगल में रहने वाले पशु सर्दी, गर्मी, बरसात, से बचने के लिए पेड़ो
का सहारा लेते है. क्योंकि वृक्ष वर्षा का कारक है और भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए जल का
होना बहुत महत्वपूर्ण है.
पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन असम्भव है
इसी प्रकार हम कह सकते हैं कि भूमि को उपजाऊ बनाने में के लिए भी वृक्ष बहुत ज़रूरी हैं.
और वह वृक्ष जो हमें फल देते हैं वो तो मानो जैसे हमारे लिए वरदान हैं. पेड़ पौधे हमारे
पृथ्वी को रंगीन बनाते हैं इनकी हरियाली और फूलों के रंग धरती की सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं.
बहुत से पेड़ पौधे ऐसे हैं जो हमें बहुत सी बिमारियों से बचाते हैं. इसी प्रकार नीम का पेड़
उसके फायदों की तो गिनती हीं नहीं हो सकती है, नीम के पत्तो का रस, बीज, तना, सभी उपयोगी हैं
नीम हमारे शरीर में होने वाली बिमारियों से बचाता है.
ऐसे बहुत से पेड़ पौधे है जिनसे दवाएँ बनती है जो कि हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं. इसीलिए पेड़
पौधे हमारे लिए ईश्वरीय वरदान है जिसे हमे बचाना चाहिए. परंतु आज कल लोग पेड़ो की संख्या
बढ़ाने की बजाये उनकी अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जो कि बहुत ही बुरा है. हमे पेड़ो को बचाना
चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए.
पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जीवन को स्वस्थ बनाओ
.
.
.
.
.
for more follow me and mark brainliast
चीजें देते हैं. पेड़-पौधों के बिना जीवन अपूर्ण है या यूँ कहिए कि जीवन असंभव है. पेड़-पौधों की वजह से
हीं आज इस संसार में हरियाली है. और इन्ही की वजह से आज हम जीवित हैं. इंसानी जीव के साथ-साथ
पशु-पक्षी , इनका जीवन भी पेड़-पौधों पर निर्भर करता है. पशु घास और पेड़ो के पत्तों को ही खाते हैं.
मनुष्य को भोजन भी इन्ही से प्राप्त होता है और भोजन के बिना हमारा जीवन असम्भव है.
अर्थात पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन असम्भव है. पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो कि हमारे जीवन जीने
के लिए ज़रूरी है. इसके साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करते हैं. बहुत से लोग अपना जीवन व्यतीत
करने के लिए आर्थिक रूप से पेड़-पौधों पर निर्भर होते है. उदाहरण दिया जाये तो कागज़, माचिस उद्योग पेड़-पौधे
से ही चलते हैं. पेड़-पौधों से हम होने वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं.
और साथ ही पेड़-पौधे वर्षा के कारक भी हैं. पेड़-पौधे बिना हमसे कुछ लिए ही हमारी वर्षों तक सेवा
करते हैं. इनके द्वारा हम अचानक आने वाली बाढ़ से बच सकते हैं. जंगली जानवरों के लिए भी वृक्ष
समुदाय बहुत महत्वपूर्ण हैं. जंगल में रहने वाले पशु सर्दी, गर्मी, बरसात, से बचने के लिए पेड़ो
का सहारा लेते है. क्योंकि वृक्ष वर्षा का कारक है और भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए जल का
होना बहुत महत्वपूर्ण है.
पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन असम्भव है
इसी प्रकार हम कह सकते हैं कि भूमि को उपजाऊ बनाने में के लिए भी वृक्ष बहुत ज़रूरी हैं.
और वह वृक्ष जो हमें फल देते हैं वो तो मानो जैसे हमारे लिए वरदान हैं. पेड़ पौधे हमारे
पृथ्वी को रंगीन बनाते हैं इनकी हरियाली और फूलों के रंग धरती की सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं.
बहुत से पेड़ पौधे ऐसे हैं जो हमें बहुत सी बिमारियों से बचाते हैं. इसी प्रकार नीम का पेड़
उसके फायदों की तो गिनती हीं नहीं हो सकती है, नीम के पत्तो का रस, बीज, तना, सभी उपयोगी हैं
नीम हमारे शरीर में होने वाली बिमारियों से बचाता है.
ऐसे बहुत से पेड़ पौधे है जिनसे दवाएँ बनती है जो कि हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं. इसीलिए पेड़
पौधे हमारे लिए ईश्वरीय वरदान है जिसे हमे बचाना चाहिए. परंतु आज कल लोग पेड़ो की संख्या
बढ़ाने की बजाये उनकी अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जो कि बहुत ही बुरा है. हमे पेड़ो को बचाना
चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए.
पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जीवन को स्वस्थ बनाओ
.
.
.
.
.
for more follow me and mark brainliast
arjun4144:
mark plz
Similar questions