Hindi, asked by pari1737081, 1 year ago

essay on वन रहेंगे हम रहेंगे​

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे । यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं ।

वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं । प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों, ऋषियों-मुनियों व संतों के लिए वन तपस्या का प्रमुख स्थान रहा है । इन्हीं वनों में महान ऋषियों के आश्रम रहे हैं जहाँ पर संत एवं उनके शिष्य रहते थे । समाज में इनका विशेष स्थान था जिन्हें लोग पूर्ण श्रद्‌धा एवं विश्वास से देखते थे ।

पूर्व चिकित्सकों एवं वैद्‌यों के लिए वन महान औषधियों का स्त्रोत थे। रामायण की कथा में मेघनाथ के अमोघ अस्त्र के प्रहार से लक्ष्मण का जीवन बचाने के लिए संजीवनी वनों में ही उपलब्ध थी । वृंदावन का भगवान श्रीकृष्ण एवं राधिका के पवित्र प्रेम से सीधा संबंध रहा है । उनका यह संबंध देवी-देवताओं के प्रकृति प्रेम को दर्शाता है ।

वनों में अनेक प्रकार के पेड़-पौधों का भंडार होता है जो विभिन्न प्रकार से मानव के लिए उपयोगी है । पीपल के वृक्ष का हमारे लिए आध्यात्मिक महत्व तो है ही साथ ही साथ यह अत्यंत गुणकारी भी है क्योंकि यह प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देकर मानव मात्र का कल्याण करता है ।

Click to let others know, how helpful is it

4.0

30 votes

THANKS

66

Report

Chandresh126 Samaritan

उत्तर:

एक जंगल को एक जटिल पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में जाना जाता है जो पेड़ों, झाड़ियों, घास और काई से घनी होती है। जंगलों का एक हिस्सा बनने वाले पेड़ और अन्य पौधे एक ऐसा वातावरण बनाते हैं जो जानवरों की कई प्रजातियों के प्रजनन के लिए स्वस्थ है। इस प्रकार जंगली जानवरों और पक्षियों की एक विशाल विविधता के लिए एक निवास स्थान है।

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार के जंगल उगते हैं। इन्हें मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में बांटा गया है - वर्षा वन, शंकुधारी वन और पर्णपाती वन। वन पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मुख्य रूप से बनाते हैं क्योंकि वे जैव विविधता में प्रमुख रूप से सहायता करते हैं। जंगलों की उपस्थिति के कारण ही बड़ी संख्या में पक्षी और जानवर जीवित रहते हैं।

हालांकि, दुर्भाग्य से वनों को विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तीव्र गति से काटा जा रहा है। विभिन्न जंगलों में उगने वाले पेड़ों से प्राप्त विभिन्न वस्तुओं की मांग में वृद्धि और बढ़ती आबादी को समायोजित करने की आवश्यकता वनों की कटाई के प्रमुख कारणों में से हैं। यह महसूस करना महत्वपूर्ण है कि मानव जाति के अस्तित्व के लिए वन आवश्यक हैं। वन वातावरण को शुद्ध करने में मदद करते हैं, जलवायु नियंत्रण में सहायता करते हैं, प्राकृतिक जल के रूप में कार्य करते हैं और कई लोगों के लिए आजीविका का स्रोत हैं।

इस प्रकार वनों को संरक्षित किया जाना चाहिए। वनों की कटाई एक वैश्विक मुद्दा है और इस मुद्दे को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए

Similar questions