Essay on yadi pariksha na hoti
Answers


यदि परीक्षा न होती
Explanation:
एक विद्यार्थी के जीवन में परीक्षा का बहुत महत्व है। परीक्षा के भय से ही एक विद्यार्थी हमेशा समय पर पढ़ाई करता है और उसमें उत्तरीण होने के लिए अधिक मेहनत करता है। लेकिन यदि परीक्षा ही नहीं होती तो किसी भी विद्यार्थी में कोई भी भय नहीं होता और वह कभी पढ़ाई ही नहीं करता।
परीक्षा को विद्यार्थी के जीवन में एक लाभप्रद रूप में देखा जाता है क्योंकि परीक्षा के भय से ही बच्चे समय पर अपने पढ़ाई करते हैं और साथ ही वह सारा ज्ञान प्राप्त करते हैं जिनकी उन्हें आवश्यकता होती है । यदि परीक्षा ही नहीं होंगी तो बच्चे केवल अपना समय बर्बाद करेंगे और कभी पढ़ाई नहीं करेंगे जिससे उनका विकास कभी हो ही नहीं पाएगा। यदि परीक्षाएं ना हो तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
ऐसा माना जाता है कि शिक्षा ही किसी देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है इसलिए यदि बच्चे परीक्षा के भय से पढ़ाई ही नहीं करेंगे तो किसी भी देश का विकास होना नामुमकिन है। जिससे ना केवल बच्चों का भविष्य अपितु एक देश का भविष्य भी अंधकारमय होगा और वह देश कभी प्रगति नहीं कर पाएगा इसलिए परीक्षा का होना बहुत अधिक आवश्यक है।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
मेरी भारत की कल्पना
brainly.in/question/12141262