Hindi, asked by sahil12341, 1 year ago

example of each past tense in hindi

Answers

Answered by Wizard03
2
1) Past Indefinite tense (सामान्य भूत काल):

The past indefinite tense shows the completion of an action that took place in the past.
(यदि वाक्य के अंत मे (आ,ई, ए, था, थी,थे) से हो तो वह सामान्य भूत काल कहलाता है।)
(Yadi Vakya ke aant me (aa, ee, ae, tha, thi, the) se ho to vah samanya vakya kahlata hai)

जैसे - मैने सामाचार देखा। (Maine samachar dekha)
वह बाजार गया। (vah bazaar gya)

Forms of Past indefinite:

S+V2+O : V2 = 2nd form of verb 

मैने (Subject); देखा (verb); सामाचार (object). it forms like I watched the news this type of sentence is called affirmative sentence.

Negative Sentence: 

Forms:

S+did+not+v1+O. ex. I did not watch news.

मैने सामाचार नही देखा। (maine samachar nahi dekha).

Interrogative sentence:

क्या तुमने सामाचार देखा हैं। (क्या तुमने सामाचार देखा हैं।) 

2) Past Continuous tense (अपूर्ण भूत काल):

In this type of past tense, the verb is ongoing or action is ongoing in the past.
यदि वाक्य के अंत मे (रहा था, रह थे, रही थी) से हो तो वह अपूर्ण भूत काल कहलाता है।

Forms:

S + O + verb +rha/ rhi + tha/the/thi 

वह सामाचार देख रहा था। (Vah samachar dekh raha tha.)

Here वह is (subject) , सामाचार (object), देख (Verb) 

This type of sentence is called Affirmative sentence.

Negative Sentence: वह सामाचार नही देख रहा था। (vah samachar nhi dekh rha tha)

Interrogative sentence: क्या वह सामाचार देख रहा था। (kya vah samachar dekh raha tha) 

3) Past perfect tense (पूर्ण भूत काल):

In this tense, the action has occurred before another action in the past.

यदि वाक्य के अंत मे (चुका था, चुके थे, चुक थी) से हो तो वह पूर्ण भूत काल कहलाता है।

Forms:
S + O + V3 + tha/ the thi

Affirmative sentence: वह रोटी खा चुका था। (vah roti kha chuka tha) 

Negative sentence: वह रोटी नही खाई थी। (vah roti nhi khayi thi)

Interrogative Sentense: क्या तुमने रोटी खाई थी। (kya tumne roti khayi thi) 

4) Past perfect contentious tense (समयकालीन भूत काल ):

In this tense, the work done on time is called Past perfect continuous tense.

यदि वाक्य के अंत मे (रहा था, रहे थे, रही थी) से हो साथ ही समयवधि (एक घंटा से, चार दिनो से..आदि) या फिर निश्चित समय (चार बजे, रविवर से, 2012 से आदि..) दर्शाता हो तो वह समयकालीन भूत काल कहलाता है।

जैसे: Affirmative Sentence: वे लोग पिछले तीन घंटो से टी.वी देख रहे थे। (ve log pichle teen ghanto se tv dekh rhe the.)

वे लोग पिछले तीन घंटो से टी.वी नही देख रहे थे। ((ve log pichle teen ghanto se tv nahi dekh rhe the.)

क्या वे लोग पिछले तीन घंटो से टी.वी देख रहे थे। (Kya ve log pichle teen ghanto se tv dekh rhe the.) 

sahil12341: it os very helpful for me
Similar questions