Hindi, asked by yadavdevesh8683, 1 year ago

Examples of jati vachak Sangya and vayti vachak Sangya

Answers

Answered by Swarnimkumar22
96

\bold{\huge{Hay!!}}



\bold{Dear\:user!!}




\bold{\underline{Question-}}



Examples of jati vachak Sangya and vayti vachak Sangya



\bold{\underline{Answer-}}



जातिवाचक संज्ञा -


जिस संज्ञा या सर्वनाम से किसी वस्तु या व्यक्ति की जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं


Ex, कुत्ता, गाय ,मनुष्य इत्यादि



व्यक्तिवाचक संज्ञा -


किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं।


Ex, America , Mahatma Gandhi, china


Answered by sweetyjindal1996sj
1

संज्ञा: जिन शब्दों से व्यक्ति, स्थान, जाति, भाव या वस्तु के नाम का बोध हो, उन्हें संज्ञा कहते है। जैसे: राम(व्यक्ति), अजमेर(स्थान), तरबूज(वस्तु) आदि।

संज्ञा के पांच भेद होते है:

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा: जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम का बोध हो, उन शब्दों को व्यक्तिवचक संज्ञा कहते है। जैसे : भारत, राम आदि।
  • भाववाचक संज्ञा: जिन शब्दों से किसी पदार्थों के गुण–दोष, भाव या दशा का बोध हो, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते है। जैसे : हंसना, रोना आदि।
  • जातिवाचक संज्ञा: जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध हो, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे: पक्षी, चूहे आदि।
  • द्रव्यवाचक संज्ञा: जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध कराते हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है। जैसे: पानी, तेल आदि।
  • समूहवाचक संज्ञा: जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या पशु के समूह का बोध कराते हो, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते है।जैसे : पक्षियों का झुंड, सेना, भीड़ आदि।
Similar questions