Hindi, asked by meghakatiyar1, 1 year ago

explain पद परिचय with all types and example..

NO SPAM❎❎❎❎❎❎❎

answer only when u know the full answer .... ​

Answers

Answered by nevermind80
12

hey dear Sister

________________________

here your answer

____________________________

____________________________________

इस प्रकार अपने बारे में बताने को परिचय देना कहते हैं। जैसे हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है।वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं।उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है।

       पद परिचय में किसी पद का पूर्ण व्याकरणिक परिचय दिया जाता है। व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है-- वाक्य में उस पद की स्थिति बताना , उसका लिंग , वचन , कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।

पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया तथा अव्यय । इन सभी पदों का परिचय देते समय हमें निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए।

संज्ञा का पद परिचय

संज्ञा का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए :--

1.संज्ञा का भेद

2.लिंग 

3.वचन

4.कारक

5.क्रिया के साथ पद का संबंध

जैसे-  अपूर्वा पत्र लिखती है।

अपूर्वा -- व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग,     एकवचन,  कर्ता कारक, 'लिखती है' क्रिया का कर्ता।

पत्र -- जातिवाचक , पुल्लिंग , एकवचन , कर्मकारक , ‘लिखती है’ क्रिया का कर्म।

**********************************************************

सर्वनाम का पद परिचय 

सर्वनाम का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए:- 

1.सर्वनाम का भेद उपभेद

2.लिंग 

3.वचन 

4.कारक

5.क्रिया के साथ संबंध

जैसे- 1. गोलू ने उसे बहुत मारा।         

उसे --पुरूषवाचक सर्वनाम,अन्य पुरूष,उभय लिंग,एकवचन,कर्म कारक,‘मारा’ क्रिया का कर्म।  

2 .मेघा और हम मेला देखने गए।

हम - पुरूषवाचक सर्वनाम,उत्तम पुरूष,पुल्लिंग,

बहुवचन, कर्ता कारक ‘देखने गए’ क्रिया का कर्ता।

********************************************************** 

विशेषण का पद परिचय

विशेषण का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए:- 

1.भेद,उपभेद

2.लिंग

3.वचन

4.कारक

5.विशेष्य

जैसे-  

 1.क्षितिज पहली कक्षा में पढ़ता है।

 *पहली- संख्यावाचक विशेषण , निश्चित संख्यावाचक विशेषण, स्त्रीलिंग , एकवचन , अधिकरण कारक, ‘कक्षा’ का विशेषण |

  2. यह  पुस्तक अप्पू की है।

 *  यह - सार्वनामिक विशेषण,स्त्रीलिंग,

        एकवचन,‘पुस्तक’ का विशेषण।

 3. अथर्व बहुत शैतान लड़का है।

*बहुत प्रविशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक, ‘शैतान’ का विशेषण ।

*शैतान- गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, कर्मकारक, ‘लड़का’ का विशेषण ।

********************************************************** 


meghakatiyar1: ok
meghakatiyar1: yash u have messaged me on my no.
meghakatiyar1: u have ok
meghakatiyar1: ok
meghakatiyar1: hlo
Answered by Anonymous
0

वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं। उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है। पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया तथा अव्यय ।

उद्धरण-

रिया पत्र लिखती है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'लिखती है' क्रिया का कर्ता।

राकेश घर जा रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता है।

रोहित कुछ बोल रहा था।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'बोल रहा था' क्रिया का कर्ता।

अनुराग फल खा रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'खा रहा है' क्रिया का कर्ता।

किताबे गिर रही है।

जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, कर्ता कारक, 'खा रहा है' क्रिया का कर्ता।

गोलू ने उसे बहुत मारा।

व्यक्तिवाचक संज्ञा,अन्य पुरूष, पुललिंग,एकवचन,कर्म कारक,‘मारा’ क्रिया का कर्म।

Similar questions