Hindi, asked by meghakatiyar1, 1 year ago

explain पदपरिचय with its types and example

Answers

Answered by robinmalik319pbnozi
3
पद क्या होता है?
वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहा जाता है वाक्य में प्रयुक्त शब्दों में संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया विशेषण , संबंधबोधक आदि अनेक शब्द होते हैं। पद परिचय में यह बताना होता है कि इस वाक्य में व्याकरण की दृष्टि से क्या-क्या प्रयोग हुआ है।
पद परिचय के आवश्यक संकेत
१ संज्ञा – संज्ञा के भेद (जातिवाचक व्यक्तिवाचक भाववाचक) ,
२ लिंग ( पुल्लिंग स्त्रीलिंग)
३ वचन( एकवचन बहुवचन)
४ कारक तथा क्रिया के साथ संबंध
५ सर्वनाम – सर्वनाम के भेद (पुरुषवाचक , निश्चयवाचक , अनिश्चयवाचक , प्रश्नवाचक , संबंधवाचक , निजवाचक)
६ लिंग वचन कारक क्रिया के साथ संबंध
७ विशेषण – विशेषण का भेद (गुणवाचक ,संख्यावाचक ,परिमाणवाचक,सार्वनामिक)
८ विशेष्य लिंग वचन
९ क्रिया – क्रिया का भेद (अकर्मक , सकर्मक , प्रेरणार्थक , संयुक्त , मुख्य सहायक)
१० वाक्य लिंग वचन काल धातु
११ अवयव – अवयव का भेद( क्रिया , विशेषण , संबंधबोधक , समुच्चयबोधक , विस्मयादिबोधक , निपात) जिस क्रिया की विशेषता बताई जा रही है उसका निर्देश , समुच्चयबोधक , संबंधबोधक , विस्मयादिबोधक , भेद तथा उसका संबंध निर्देश आदि बताना होगा।

=>पद परिचय कुछ उदाहरण के साथ
१ श्याम स्कूल जाता है
श्याम – व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक
स्कूल – जातिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्म कारक
जाता है – क्रिया सकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन वर्तमान काल
२ वह सेब खाता है
वह -पुरुषवाचक सर्वनाम अन्य पुरुष एकवचन पुल्लिंग कर्ता कारक
सेब – जातिवाचक संज्ञा एकवचन पुल्लिंग कर्म कारक
खाता है – सकर्मक क्रिया एकवचन पुल्लिंग कृत वाच्य वर्तमान काल
३ राजेश वहां दसवीं कक्षा में बैठा है
राजेश – संज्ञा व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक
वहां – स्थानवाचक क्रिया विशेषण बैठा है क्रिया का स्थान निर्देश
दसवीं – संख्यावाचक विशेषण स्त्रीलिंग एकवचन
कक्षा में – जातिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग एकवचन अधिकरण कारक बैठा क्रिया से संबंध
बैठा है – अकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन अन्य पुरुष कृत वाच्य
=>केवल रेखांकित पदों का व्याकरणिक परिचय दीजिए
१ ‘ यह ‘ पुस्तक मेरी है
यह – सार्वनामिक विशेषण , एकवचन , स्त्रीलिंग
२ ‘ कल’ हमने ‘ ताजमहल’ देखा
कल -कालवाचक क्रिया विशेषण
ताजमहल – जातिवाचक संज्ञा , एकवचन , पुल्लिंग , कर्म कारक
३ गीता ने पुस्तक ‘ पढ़ ली’
सकर्मक क्रिया , स्त्रीलिंग , एकवचन , भूतकाल
४ ‘ जल्दी’ चलो गाड़ी जाने वाली है
अवयव , क्रिया विशेषण , ‘चलो’ क्रिया की विशेषता
आह उपवन में ‘ सुंदर’ फूल खिले हैं
गुणवाचक विशेषण , पुल्लिंग , बहुवचन , फूल विशेष्य
Answered by Kavitadpssaini
1

पद-परिचय निमनलिखित आधार पर दिया जाता है-

संज्ञा

सर्वनाम

विशेषण

क्रिया

क्रियाविशेषण

समुच्चयबोधक

संबंधबोधक

विस्मयादिबोधक


उदाहरण-

रीना किताब पढ़ती है|

रीना-संज्ञा,स्त्रीलिग ,एकवचन,कर्म कारक,

Similar questions