Hindi, asked by huggingirl2072, 10 months ago

फिर पलकों से कुछ सितारे टूटकर दूधिया आँचल में समा जाते हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

इस पंक्ति 'फिर पलकों से कुछ सितारे टूटकर दूधिया आँचल में समा जाते हैं' का आशय -

इस पंक्ति का आशय यह है कि जब सफि़या सिख बिबी को पूछती है कि आपको हिंदुस्तान आए कितने वर्ष हो गए तो सिख बीबी  उसे बताती है कि वे तब आए थे जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था । वह आज भी अपना वतन लाहौर मानती है। इसलिए अपने वतन तथा जन्म भूमि को याद करके सिर्फ बीबी की आंखों से कुछ आंसू सितारों की भांति टूट कर उनके सफेद आंचल में समा जाते हैं। वह विस्थापन को याद करके फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

https://brainly.in/question/15411428

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?

https://brainly.in/question/15411427

Answered by Anonymous
2

Explanation:

उत्तर : लेखिका ने सिख बीबी के आँखों से निकले आँसूओं का उल्लेख बड़े सुंदर रूप में किया है। सिख बीबी जब अपने वतन लाहौर को याद करती है, तो उनकी आँखों से आँसू निकलकर उनके आँचल में गिर जाते हैं। यह आँसू उनकी यादों का प्रतीक है, जो निकलकर आँचल में समा जाते हैं।

Similar questions