Social Sciences, asked by bishandutt30, 11 months ago


फ्रॉस में 1793 से 1794 तक के काल को 'आतंक के युग के रूप में जाना
जाता है ? कारण बताइए।​

Answers

Answered by pagalhainkyatu
224

Answer:

Explanation:

1799 तक लोग इसके लिए जूझते रहे. फ्रांस के लिए यह समय भारी बदलाव का था. इस दौरान फ्रांस में राजशाही, कुलीनतंत्र और चर्च की सत्ता ध्वस्त कर दी गई थी. हालांकि, यह जीत आसान नहीं थी. यहां तक पहुंचने के लिए फ्रांस के हजारों लोगों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी. इस काल में कई सारे लोग उभरे जिन्होंने अपने देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया. रॉबस्पियर उन्हीं में से एक नाम था. तो आईये जरा नजदीक से जानने की कोशिश करते हैं फ्रांस की क्रांति के इस आंदोलनकारी वकील को:

Answered by roshinik1219
194

फ्रॉस में 1793 से 1794 तक के काल को आतंक के युग के रूप में जाना  जाता है |

Step-by-step explanation:

  • राजशाही के पतन के बाद फ्रेंच क्रांतिकारी राजनेताओं का मानना ​​था कि अराजकता को दबाने के लिए एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है |
  • इसके दौरान 1793 के कन्वेंशन में जेकोबिन्स ने एक क्रांतिकारी ट्रिब्यूनल स्थापित किया ।
  • इसके दौरान आम सुरक्षा के लिए एक 9 सदस्यीय समिति का निर्माण किया |
  • रॉबस्पियर सामान्य सुरक्षा समिति के हिस्सा बने |
  • सामान्य सुरक्षा समिति ने देश में आंतरिक पुलिस का प्रबंधन करना शुरू कर दिया. यह ऐसा दौर था जिसे आतंक का शासनकाल कहा जाता है। इसमें वह सभी गुटों के साथ सख्ती से पेश आए, जो क्रांतिकारी सरकार के खिलाफ थे |
Similar questions