Social Sciences, asked by mahimareddy6028, 11 months ago

फिर से याद करें
3. इस अध्याय में दिए गए किसी एक ऐसे चित्र का अपने शब्दों में वर्णन करें जिसमें दिखाया गया है कि अंग्रेज़ भारतीयों से ज्यादा ताकतवर थे। कलाकार ने यह बात किस तरह दिखाई है?

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer with Explanation:

इस अध्याय में दिए गए एक ऐसे चित्र 4 और 5 का अपने शब्दों में वर्णन जिसमें दिखाया गया है कि अंग्रेज़ भारतीयों से ज्यादा ताकतवर थे निम्न प्रकार से है :  

इस अध्याय में यूरोपियन रूप चित्रकार योहान जोफ़नी द्वारा बनाए गए दो रूप चित्रों 4 और 5 में अंग्रेजों को भारतीयों से अधिक शक्तिशाली दिखाया गया है । इन चित्रों में भारतीय नौकरों को और ब्रिटिश शासन के बंगलों के लंबे चौड़े लांनो को दर्शाया गया है । इन चित्रों को देख कर लगता है कि भारतीय डरपोक हैं और अंग्रेजों की तुलना में निम्न दर्जे के लोग हैं । वह अपने अंग्रेज मालिकों की सेवा कर रहे हैं । दूसरी ओर अंग्रेजों को मालिकों के रूप में दर्शाया गया है। वे अपने कीमती कपड़ों का दिखावा शाही अंदाज में खड़े  होकर कर रहे हैं । वे  राजसी  जीवन जीते हैं।  भारतीय लोग कभी भी ऐसे चित्रों के केंद्र नहीं दिखाई देते थे । ज्यादातर भारतीय लोग चित्रों में साफ नहीं दिखाई देते थे।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें

4. ख़र्रा चित्रकार और कुम्हार कलाकार कालीघाट क्यों आए? उन्होंने नए विषयों पर चित्र बनाना क्यों शुरू किया?

https://brainly.in/question/11149193

फिर से याद करें

2. बताएँ कि निम्नलिखित में से कौन-कौन सी विधाएँ और शैलियाँ अंग्रेजों के ज़रिए भारत में आई : (क) तैल चित्र (ख) लघुचित्र (ग) आदमकद छायाचित्र (घ) परिप्रेक्ष्य विधा का प्रयोग

(च) भित्ति चित्र

https://brainly.in/question/11148981

Answered by SweetCandy10
1

Answer:

\huge \red{❥ }{ƛ} \pink{ղ} \blue{Տ} \purple{ա} \orange{ҽ} \color{blue}{ɾ } \green{ \: ࿐} \color{purple} ➠

 \:

Answer with Explanation:

इस अध्याय में दिए गए एक ऐसे चित्र 4 और 5 का अपने शब्दों में वर्णन जिसमें दिखाया गया है कि अंग्रेज़ भारतीयों से ज्यादा ताकतवर थे निम्न प्रकार से है :  

इस अध्याय में यूरोपियन रूप चित्रकार योहान जोफ़नी द्वारा बनाए गए दो रूप चित्रों 4 और 5 में अंग्रेजों को भारतीयों से अधिक शक्तिशाली दिखाया गया है । इन चित्रों में भारतीय नौकरों को और ब्रिटिश शासन के बंगलों के लंबे चौड़े लांनो को दर्शाया गया है । इन चित्रों को देख कर लगता है कि भारतीय डरपोक हैं और अंग्रेजों की तुलना में निम्न दर्जे के लोग हैं । वह अपने अंग्रेज मालिकों की सेवा कर रहे हैं । दूसरी ओर अंग्रेजों को मालिकों के रूप में दर्शाया गया है। वे अपने कीमती कपड़ों का दिखावा शाही अंदाज में खड़े  होकर कर रहे हैं । वे  राजसी  जीवन जीते हैं।  भारतीय लोग कभी भी ऐसे चित्रों के केंद्र नहीं दिखाई देते थे । ज्यादातर भारतीय लोग चित्रों में साफ नहीं दिखाई देते थे।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें

4. ख़र्रा चित्रकार और कुम्हार कलाकार कालीघाट क्यों आए? उन्होंने नए विषयों पर चित्र बनाना क्यों शुरू किया?

फिर से याद करें

2. बताएँ कि निम्नलिखित में से कौन-कौन सी विधाएँ और शैलियाँ अंग्रेजों के ज़रिए भारत में आई : (क) तैल चित्र (ख) लघुचित्र (ग) आदमकद छायाचित्र (घ) परिप्रेक्ष्य विधा का प्रयोग

(च) भित्ति चित्र

https://brainly.in/question/11148981

 \:

\color{red}{ ❥@ʂῳɛɛɬƈąŋɖყ}

Similar questions