Math, asked by RAJIVJAIN1883, 1 year ago

फुटबौल के खेल को प्रांरभ करते समय यह निर्णय लेने के लिए कि कौन सी टीम पहले बौल लेगी, इसके लिए सिक्का उछलना एक न्यायसंगत विधि क्योँ माना जाता है ?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Step-by-step explanation:

फुटबॉल के खेल को प्रांरभ करते समय यह निर्णय लेने के लिए कि कौन सी टीम पहले बाॅल लेगी, इसके लिए सिक्का उछलना एक न्यायसंगत विधि इसलिए माना जाता है क्योंकि जब सिक्के को उछाला जाता है तो केवल दो ही संभावनाएं होती हैं अर्थात परिणाम चित या पट दो समप्रायिक है । एक सिक्का उछालने के परिणाम की पूर्व भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित प्रयोगों में से किन -किन प्रयोगों के परिणाम समप्रायिक हैं ? स्पष्ट कीजिए |

(i) एक ड्राइवर कार चलाने का प्रयत्न करता है | कार चलना प्रारंभ हो जाती है या कार चलना प्रारंभ नहीं होती है |

(ii) एक खिलाड़ी बास्केटबौल को बास्केट में डालने का प्रयत्न करती है | वह बास्केट में बौल डाल पाती है या नहीं डाल पाती है |

(iii) एक सत्य - असत्य प्रश्न का अनुमान लगाया जाता है | उत्तर सही है या गलत होगा |

(iv) एक बच्चे का जन्म होता है | वह एक लड़का है या एक लड़की है |

https://brainly.in/question/12661226

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती ?

(A) 2/3

(B) -1.5

(C) 15%

(D) 0.7

https://brainly.in/question/12661217

Similar questions