Math, asked by koushlendravais9377, 1 year ago

यह दिया हुआ है कि 3 विधार्थियों के एक समूह में से 2 विधार्थियों के जन्मदिन एक ही दिन न होने कि प्रायिकता 0.9992 है | इसकी क्या प्रायिकता है कि इन 2 विधार्थियों का जन्मदिन एक ही दिन हो ?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

दो विद्यार्थियों का जन्म एक ही दिन होने की प्रायिकता 0.008 है।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए : 2 विद्यार्थियों के जन्म  एक ही दिन होने की घटना = A  

तथा 2 विद्यार्थियों के जन्म  एक ही दिन न होने की घटना = A'  

दिया है : 3 विद्यार्थियों के एक समूह में से 2 विद्यार्थियों के जन्मदिन एक ही दिन न होने की प्रायिकता 0.992 है । अर्थात P(A') =  0.992

हमें ज्ञात करना है P(A)

 

हम जानते हैं कि,

P(A) + P(A') = 1

P(A) = 1 - P(A')  

P(A) = 1 - 0.992  

P(A) = 0.008

अतः ,दो विद्यार्थियों का जन्म एक ही दिन होने की प्रायिकता 0.008 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक थैले में केवल नींबू कि महक वाली मीठी गोलियाँ हैं | मालिनी बिना थैले में झाँके उसमें से एक गोली निकालती है | इसकी क्या प्रायिकता है कि वह निकाली गई गोली

(i) संतरे कि महक वाली है ?

(ii) नींबू कि महक वाली है ?

https://brainly.in/question/12661227

यह दिया हुआ है कि 3 विधार्थियों के एक समूह में से 2 विधार्थियों के जन्मदिन एक ही दिन न होने कि प्रायिकता 0.9992 है | इसकी क्या प्रायिकता है कि इन 2 विधार्थियों का जन्मदिन एक ही दिन हो ?

https://brainly.in/question/12661221

Similar questions