Fashion ka bhoot par ek nibandh
Answers
फैशन का भूत।
Explanation:
फैशन का भूत आजकल सब पर चढ़ रहा है चाहे वो बड़े हो बच्चे हो बुजुर्ग हो ।फैशन ने आज के युग में लोगो को पूरी तरह अपने वश में कर लिया है। फ़ैशन का भूत लोगो पर ऐसे चढ़ गया है कि अगर कोई इससे दूर हो तो सब उसका मजाक बनाते है। लड़के - लड़कियाँ कुछ भी पहन के बाहर चले जाते है । फैशन में न केवल कपड़े बल्कि हेयर स्टाइल भी आते हैं। लोग नए नए तरह के हेयर स्टाइल करवा रहे है। फैशन का भूत केवल शहर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि गाँव में भी फैशन का भूत चढ़ता जा रहा है। गाँव में भी लोग अपने आप को काफी हद तक बदल चुके है।कुछ लोगो पर फ़ैशन का भूत इतना चढ़ गया है कि उनको किसी से कोई मतलब नहीं होता बस अपने फ़ैशन में ही ध्यान रखते है। फ़ैशन के साथ अपने आप को बदलिए लेकिन इतना भी नी बदले की अपने घर परिवार वालो अथवा अपनी संस्कृति भी भूल जाए।
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296