Few lines on prakriti prem in Hindi
Answers
Answered by
0
प्रकृति का सौंदर्य सिर्फ बृक्ष पर ही नहीं बल्कि सूरज निकलने से पूर्व आकाश में लालिमा छा जाती है एक सफेद चांदी का गोला पहाड़ों की गोद से निकलता जान पड़ता है इसकी रोशनी का मुकाबला किसी अन्य वस्तु की रोशनी नहीं कर सकती इस वातावरण में सैर करने से चित्त प्रसन्न हो जाता है
Answered by
0
Answer:
प्रकृति सभी के जीवन का महत्वपूर्ण और अविभाज्य अंग है। खूबसूरत प्रकृति के रुप में भगवान के सच्चे प्यार से हम सभी धन्य है। कुदरत के सुख को कभी गँवाना नहीं चाहिये। ... प्रकृति सब कुछ है जो हमारे आसपास है जैसे पानी, हवा, भूमि, पेड़, जंगल, पहाड़, नदी, सूरज, चाँद, आकाश, समुद्र आदि।
Similar questions