Social Sciences, asked by rambharoshe86, 2 months ago

गंगा नदी तंत्र को समझाइए​

Answers

Answered by at22136
0

Answer:

भागीरथी नदी गंगोत्री हिमनद से गोमुख नाम के स्थान से निकलती है । अलकनंदा नदी बद्रीनाथ के पास सतोपंथ ग्लेशियर से निकलती है । देव प्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी मिलती है और वहां से गंगा नदी के नाम से जानी जाती है । देव प्रयाग से पहले अलकनंदा नदी में पंचप्रयागों (सभी उत्तराखण्ड में) में अलग-अलग नदियां मिलती हैं

Answered by arvindbhaiasalaliya
0

Answer:

गंगा नदी अंत में दक्षिणमुखी होकर दो धाराओं (वितरिकाओं) हुगली और भागीरथी में बंट जाती है। गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है तथा सागर द्वीप या गंगासागर के निकट बंगाल की खाड़ी में समा जाती है। गंगा नदी भारत और बांग्लादेश में बहती है। भारत में यह उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, और पश्चिम बंगाल राज्यों में बहती है।

Explanation:

भागीरथी नदी गंगोत्री हिमनद से गोमुख नाम के स्थान से निकलती है । अलकनंदा नदी बद्रीनाथ के पास सतोपंथ ग्लेशियर से निकलती है । देव प्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी मिलती है और वहां से गंगा नदी के नाम से जानी जाती है । देव प्रयाग से पहले अलकनंदा नदी में पंचप्रयागों (सभी उत्तराखण्ड में) में अलग-अलग नदियां मिलती हैं ।

please branlist answer ©

Attachments:
Similar questions