Hindi, asked by baghelpalak37, 4 months ago

गृह प्रवेश के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए-​

Answers

Answered by anasakeenaraaiya1982
17

Answer:

मेरे और मेरे माता-पिता की तरफ से तुम अपने पूरे परिवार सहित हमारे नये घर पर गृहप्रवेश के कार्यक्रम में आमंत्रित हो। मुझे विश्वास है कि तुम हमारे नये घर के प्रवेश की खुशियों में शामिल होकर हमें कृतार्थ करोगे। नये मकान का पता नीचे दिया है, समय पर पहुँच जाना।

Attachments:
Answered by Anonymous
15

Answer:

गृह प्रवेश पर निमंत्रण पत्र, Invitation card on home entry, Hindi letter,

गृह प्रवेश पर निमंत्रण पत्र

यह देवेश जी,

सप्रेम नमस्ते

आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि हमारे नए मकान का गृह प्रवेश समारोह सोमवार दिनांक__________ को प्रातः 10:00 बजे संपन्न होगा।

आप इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं आशा है कि आप इस आयोजन में सम्मिलित होकर हमें कृतार्थ करेंगे।

दर्शनाभिलाषी

संजय सूरी

20 मिलनसार अपार्टमेंट

समीर पीरागढ़ी, पश्चिम विहार

नई दिल्ली 110063

Similar questions