गा
।
होस्टल में रहते हुए अपनी माता जी को एक पत्र लिखिये जिसमें उनके जन्मदिन की बधाई देते
हुए अपने अनुपस्थित रहने का कारण बताते हुए उनसे क्षमा मागिये।
please answer pls pls pls its important i am waiting for you all to ans
Answers
उत्तर :-
भारतीय विद्यापीठ,
पुणे।
दिनांक : २९/०३/२०१९
पूज्य माताजी,
चरण स्पर्श ।
मां आप कैसी हो? मैं यहां कुशल हूं। आशा है आप और पिताजी प्रसन्नचित और सकुशल होंगे। मेरी पढ़ाई भी अच्छी चल रही है। अवनी कैसी है ? वह पढ़ाई करती है कि नहीं या सिर्फ वीडियो गेम खेलती रहती है ?
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी प्यारी मां! मुझे अफसोस है कि मैं आपके जन्मदिन पर आपके साथ उपस्थित नहीं था। मुझे घर आने का बहुत मन था परंतु मेरे परीक्षा के कारण मैं नहीं आ सका। मुझे माफ कर दो। आपके आशीर्वाद से मुझे वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक मिलने की आशा है।
मेरी वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हुई है इसी कारणवश में आपके जन्मदिन के दिन (२८/०३/१९) घर पर नहीं आ सका। मेरी अनुपस्थिति के लिए कृपया मुझे क्षमा कर दीजिए। मुझसे नाराज मत रहिए मां। परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद मैं घर आ जाऊंगा और आते समय आपके लिए अच्छा उपहार भी लेकर आऊंगा।
पिताजी को कहना अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अवनी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।
आपका प्यारा बेटा,
(पत्र भेजने वाले का नाम)
उत्तर
राजवीर स्कूल,
नई दिल्ली ।
प्यारी मां
सादर प्रणाम मैं यहां अच्छा हूं आशा करता हूं आप भी अच्छी होंगी
मां पिता जी की तबीयत कैसी है और छोटू पढ़ाई करता है कि नहीं
मां आपके जन्मदिन के दिन मैं घर पर आ नहीं पाया मुझे माफ कर दीजिए मुझे छोटू नहीं बताया मैं ना आ पाने के कारण आप मुझसे नाराज हैं आप मुझसे नाराज मत रहो मैंने बर्थडे विश के लिए फोन किया था
कोई बात नहीं अभी कहता हूं आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
आप अपनी और पिताजी की तबीयत का ख्याल रखना छुट्टियां शुरू होने के तुरंत में घर आने का प्रयास करूंगा
आप मेरी चिंता बिल्कुल ना करिए यहां हॉस्टल में सब कुछ अच्छा है
आपका बेटा
अबक