Hindi, asked by sahanaghosh3831, 1 year ago

(ग) "किसी को सचमुच बाहर निकालना हो तो उसका घर तोड़ देना चाहिए." पिताजी ने गुस्से मेंऐसा क्यों कहा? क्या पिताजी के इस कथन से माँ सहमत थी? क्या तुम सहमत हो? अगरनहीं तो क्यों?

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

माँ इसके लिए कतई सहमत नहीं थीं कि किसी का घर तोड़ा जाए। मैं भी इस बात से सहमत नहीं हूँ। ये बात सच है कि चिड़िया जब घोसला बनाती है तो उससे बहुत गंदगी फैलती है और शोर भी होता है, लेकिन चिड़िया हमारे पर्यावरण का एक अहम हिस्सा होती है। दूसरी ओर वे जब प्रजनन करती हैं तभी कहीं घोसला बनाती हैं। एक बार उनके बच्चे उड़ना सीख जाते हैं तो वे घोसले को छोड़ कर चली जाती हैं। हमें ये समझने की कोशिश करनी चाहिए कि वे थोड़े समय के लिए हमारी मेहमान बनकर रहना चाहती हैं। हमें पशु-पक्षी की मदद करनी चाहिए |

Similar questions