Hindi, asked by anuveshkumars3106, 1 year ago

इस कहानी में आपने दो चीजों के बारे में मजेदार कहानियाँ पढ़ी-अकबरी लोटे की कहानी और जहाँगीरी अंडे की कहानी।आपके विचार से ये कहानियाँ सच्ची हैं या काल्पनिक?

Answers

Answered by bhatiamona
30

Answer:

अकबरी लोटा कहानी बहुत ही मजेदार है | इस कहानी में लेखक ने जगह-जगह पर सीधी-सी बात कहने के बजाय रोचक मुहावरों, उदाहरणों आदि के द्वारा कहकर अपनी बात को और अधिक मजेदार/रोचक बना दिया है। यह कहानियाँ काल्पनिक हैं।  

मेरे विचार से कहानियाँ काल्पनिक है |  जहाँगीरी अंडे की बात पूरी तरह से काल्पनिक है। क्योंकि एक अंडे को इतने दिनों तक सँभालकर रखना सम्भव नहीं है तथा अकबरी लोटे के सम्बंध में भी कोई प्रमाण नहीं है।

Similar questions