गिन्नी का सोना पाठ में क्या संदेश दिया गया है ? 80 - 100 शब्दों में बताइए ।
Class 10 hindi course B
Answers
‘गिन्नी का सोना’ पाठ में यह संदेश दिया गया है कि आदर्शवादी होने के साथ-साथ व्यवहारिक होना भी जरूरी है। जिंदगी में आदर्शवादी होना जितना महत्वपूर्ण हैस उतना ही महत्वपूर्ण व्यवहारिक बने रहना भी है। सोने की तुलना आदर्शों से की गई है, जबकि व्यवहारिकता की तुलना तांबे से की गई है।
शुद्ध सोना आदर्शों की तरह होता है, जो एकदम शुद्ध होते हैं और सोने में तांबा मिला दिया जाए तो सोना अधिक मजबूत हो जाता है. लेकिन उसकी शुद्धता समाप्त हो जाती है। उसी तरह जीवन में आदर्श शुद्ध तो होते हैं लेकिन यदि उनमें व्यवहारिकता मिला दी जाए तो वह आदर्श शुद्ध नहीं रहते, लेकिन वह आदर्श मजबूत अधिक हो जाते हैं। इसके लिए शुद्ध और कमजोर आदर्शों की जगह मजबूत और मिलावटी आदर्श अधिक उपयुक्त हैं।
अतः जीवन को हमेशा व्यवहारिक बनाए रखना चाहिए। आदर्शवादी जीवन को अपनाने के साथ-साथ जीवन को व्यवहारिक भी बनाए रखना चाहिए गिन्नी का सोना पाठ हमें यही संदेश देता है।
here you answer
Answer:
please mark my answer as