Math, asked by pawankumarjonwal, 1 month ago

गुणा की अवधारणा विकसित करने हेतु एक गतिविधि लिखिए​

Answers

Answered by Anupk3724
2

Answer:

जब किसी संख्या अथवा अंक में उसी संख्या अथवा अंक को एक या एक से अधिक बार जोड़ा जाता है तो उसे गुणा (en:Multiplication) कहते हैं। संख्या अथवा अंक को जितनी बार जोड़ा जाता है वह उतनी ही बार गुणा होता है। गुणा को x चिह्न से प्रदर्शित किया जाता है।

उदाहरणः २ x ४ = ८

गुणा करने में संख्या के स्थान से कोई अंतर नहीं पड़ता है। ऊपर के उदाहरण के अनुसार :

२ + २ + २ + २ = ८

(२ को ४ बार जोड़ने पर उत्तर ८ आता है)

या

४ + ४ = ८

(४ को २ बार जोड़ने पर उत्तर ८ आता है)

Answered by priyarksynergy
1

गुणा की अवधारणा विकसित करने हेतु एक गतिविधि:

Explanation:

  • एक दर्जन गुणा तथ्य खेल रखना:
  • यह गुणन गतिविधि एक बड़े अंडे के डिब्बे और एक दर्जन खिलौना अंडे का उपयोग करके बनाई जा सकती है।
  • अंडे के डिब्बे से ढक्कन हटा दें।
  • गुणन तथ्य चुनें जिन्हें आप अपने छात्रों से समेकित करना चाहेंगे।
  • एग बॉक्स के प्रत्येक अवनयन में गुणन संख्या का वाक्य लिखिए।
  • एक खिलौने के अंडे के गुणनखंड (1x से 12x) लिखिए।
  • विद्यार्थियों से सही अंडा लगाकर और संबंधित अवसाद में एक दर्जन अंडे देने के लिए कहें।
Similar questions