Math, asked by PragyaTbia, 1 year ago

गुणोत्तर श्रेणी के कुछ पदों का योग 315 है, उसका प्रथम पद तथा सार्व अनुपात क्रमश: 5 तथा 2 हैं। अंतिम पद तथा पदों की संख्या ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by Swarnimkumar22
7

हल :-

माना दी गई गुणोत्तर श्रेढी में n पद हैं ।

प्रथम पद a = 5 तथा सार्वअनुपात r = 2

°•° दिया है n पदों का योग = 315

 \bf \therefore \:  \frac{a( {r}^{n} - 1) }{r - 1} 315 \\  \\   \bf \: \frac{5( {2}^{n} - 1) }{2 - 1}  = 315 \\  \\  \bf \:  {2}^{n}  - 1 =  \frac{315}{5}  = 63 \\  \\   \bf \: {2}^{n}  = 63 + 1 \\  \\  \bf \:  {2}^{n} =  {2}^{6}  \\  \\  \bf \: n = 6

तब गुणोत्तर श्रेढी का छठा पद = ar^5

= 5 × ( 2 )^5 = 5 × 32 = 160

अतः अन्तिम पद = 160 तथा पदों की संख्या = 6

Similar questions