Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

गोपी अपने जल-जीव कुंड (aquarium) के लिए एक दुकान से मछली खरीदती है। दुकानदार एक टंकी, जिसमें 5 नर मछली और 8 मादा मछली हैं, में से एक मछली यादृच्छया उसे देने के लिए निकालती है (देखिए आकृति 15.4)। इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाली गई मछली नर मछली है?

Answers

Answered by abhi178
8
नर मछलियों की संख्या = 5

मादा मछलियों की संख्या = 8

अतः , कुल मछलियों की संख्या = 5 + 8 = 13

इसिलिए , कुल सम्भव परिणामों की संख्या = 13

हमें ज्ञात करना है निकली ग्याई नर मछलियों की प्रायिकता,
अतः, अनुकूल परिणामो की संख्या = 5

P(नर मछली) = अनुकूल परिणामों की संख्या/कुल सम्भव परिणामों की संख्या

= 5/13
Attachments:
Similar questions