Social Sciences, asked by Rula1972, 14 days ago

ग्रामीण क्षेत्रों में साख की मांग क्यों होती है

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश के लिये जो ऋण दिया जाता है उसे ग्रामीण साख कहा जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, पशुपालन, भूमि विकास, ग्रामोद्योग आदि गतिविधियों क लिये ऋण की आवश्य्कता होती है. इनमे व्यावसायिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बेंक, सहकारी बैंक, आदि शामिल हैं।

Answered by vijayksynergy
0

कृषि की मात्रा में बढ़ोतरी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में साख की मांग होती है।

ग्रामीण क्षेत्र में साख की मांग:

  • साख के उपयोग से खेती एवं खेती से जुड़े हुए उद्योग में बढ़ोतरी होती है।
  • उत्पादकता की उर्वरकता में बढ़ोतरी होती है।
  • साख के पास से कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक इत्यादि मदो की खरीदी की जा सकती है।

साख की अन्य आवशयकता:

  • साख की मदद से कृषको के पारिवारिक व्यय को बढ़ाया जा सकता है।
  • कृषको का जीवन स्तर बढ़ाया जा सकता है।
  • इससे रोज़गार के अवसर सुनिश्चित किये जा सकते है।

संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ग्रामीण विकास का क्या अर्थ हैं? ग्रामीण विकास से जुड़े मुख्य प्रश्नों को स्पष्ट करें।

brainly.in/question/12324656

गरीबों की ऋण आवश्यकताएँ पूरी करने में अतिलघु साख व्यवस्था की भूमिका की व्याख्या करें।  

brainly.in/question/12324646

Similar questions