Hindi, asked by mrityunjoyroy447, 6 months ago

गौरव और माली के बीच में संवाद प्रस्तुत करो​

Answers

Answered by nishi377
1

Answer:

Answer:

                          फूल और माली के बीच संवाद लेखन

फूल : माली अंकल कैसे हो आप काफी दिनों से आप दिखे नहीं?

माली: मैं ठीक आप सब कैसे हो ?

फूल : कैसे होंगे इतने दिन तक आप थे नहीं हमारी देखभाल किसी ने नहीं की|

माली: क्या करूं किसी काम से घर गया था जाना पड़ा|

फूल : आप यहाँ नहीं थे तो किसी ने हमें पानी नहीं दिया और ना ही ध्यान रखा |

माली: ये मालिक लोग भी अपने बारे में सोचते है , अब मैं आ गया हूँ |

फूल : माली आप कितने अच्छे हो ?

माली: ऐसा क्न्यु बोल रहे हो फूल ?

फूल : आप हमारी इतनी देखभाल करते हो और लोगों की तरह नहीं हमें तोड़ देते है और सोचते भी नहीं हम में भी जान होती है |

माली: मुझे अच्छा लगता है आप फूलों के साथ रहना |

फूल : आप जैसे सब नहीं होते , हमें कोई नहीं पूछता जब जरूरत होती है तोड़ देते है |

माली: मुझे फूलों से बहुत प्यार है और मुझे फूलों की पानी देना और समय समय पर ध्यान रखना अच्छा लगता है |

फूल : आपको हम सब दे प्यार है तभी हम आपको याद करते है |

माली: मुझे भी तुम्हारी याद आई |

फूल : जब सब को हमारी जरूरत होती है तोड़ लेते है और ऐसे पूछते भी नहीं है |

माली: मैं हूँ ना आप सब का ध्यान रखने के लिए आप सब खुश रहो |

Explanation:

hope it helps dear

Similar questions