India Languages, asked by ankirthakor1994, 1 year ago

गीता फोगाट, बबिता कुमारी ने किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं

Answers

Answered by poojan
0

गीता फोगाट, बबिता कुमारी ने फ्रीस्टाइल कुश्ती खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं |

Explanation :

  • गीता फोगाट और बबिता कुमारी भारतीय महिला पहलवान है।  

  • गीता कुमारी फोगट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान हैं।

  • बबीता के पास दो राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक (2014 और 2018) और एक विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप कांस्य पदक (2012) है।

  • दंगल फिल्म पूरी तरह से फोगट परिवार पर आधारित है, जो हमें बताता है कि एक पहलवानी शौकिया पहलवान महावीर सिंह फोगट ने अपनी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी को भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनने के लिए प्रशिक्षित किया।

Learn more :

1. What is the meaning of 'Dangal'?

https://brainly.in/question/13893965

2. Lyrics of the song 'Naina' from Dangal .

https://brainly.in/question/2698996

Similar questions