गली के आवारा कुत्तों के प्रति हिंसा रोकने एवं उनके प्रति करुणा भाव जागरूक करने हेतु विज्ञापन बनाइए
Answers
गली के आवारा कुत्तों के प्रति हिंसा रोकने एवं उनके प्रति करुणा भाव जागरूक करने हेतु विज्ञापन
प्रिय शिमला निवासी ,
आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि गली के आवारा कुत्तों के प्रति हिंसा न करें एवं उनके प्रति करुणा भावना रखें| जानवर भी संसार के जीव है| इन्हें भी जीने का हक है जितन एक मनुष्य को| आप से सभी विनीत है गली के आवारा कुत्तों को तंग न करें, उन्हें खाने के लिए ललचाएं न , उन्हें अपना जीवन अपने हिसाब से जीने दें| यह जानवर बोल नहीं सकते | हमें इनके प्रति प्रेम-भावना होनी चाहिए| किसी भी जानवरको बिना मतलब के तंग और मारे न|
यदि कोई व्यक्ति कुत्तों को तंग करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी और साथ में जुर्माना लगाया जाएगा|
धन्यवाद ,
जन-हित में जारी,
हिमाचल प्रदेश सरकार|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/17033456
Corona virus se bachav par vigyapan lakhan with drawing in Hindi