Hindi, asked by HarshChaudhary0706, 6 months ago

गली के आवारा कुत्तों के प्रति हिंसा रोकने एवं उनके प्रति करुणा भाव जागरूक करने हेतु विज्ञापन बनाइए

Answers

Answered by bhatiamona
1

गली के आवारा कुत्तों के प्रति हिंसा रोकने एवं उनके प्रति करुणा भाव जागरूक करने हेतु विज्ञापन

प्रिय शिमला निवासी ,

                         आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि गली के आवारा कुत्तों के प्रति हिंसा न करें एवं उनके प्रति करुणा भावना रखें| जानवर भी संसार के जीव है| इन्हें भी जीने का हक है जितन एक मनुष्य को| आप से सभी विनीत है गली के आवारा कुत्तों को तंग न करें, उन्हें खाने के लिए ललचाएं न , उन्हें अपना जीवन अपने हिसाब से जीने दें| यह जानवर बोल नहीं सकते | हमें इनके प्रति प्रेम-भावना होनी चाहिए| किसी भी जानवरको बिना मतलब के तंग और मारे न|  

यदि कोई व्यक्ति कुत्तों को तंग करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी और साथ में जुर्माना लगाया जाएगा|

धन्यवाद ,

जन-हित में जारी,

हिमाचल प्रदेश सरकार|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/17033456

Corona virus se bachav par vigyapan lakhan with drawing in Hindi

Similar questions