गतिज ऊर्जा के उदाहरण बताइए।
Answers
Answered by
2
Answer:
गतिज ऊर्जा के उदाहरण चलते हुए साधन
Answered by
0
उत्तर : टहलता हुआ व्यक्ति , फेंके गए पत्थर , मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति के द्वारा ऊर्जा को उपयोग, सभी गतिज ऊर्जा के उदाहरण हैं
व्याख्या : गतिज ऊर्जा अर्थात, वैसी ऊर्जा जो वस्तु के चाल और उसके द्रव्यमान पर निर्भर करती है। गतिज ऊर्जा का व्यंजक नीचे इस प्रकार दिया जाता है -
K.E = 1/2 mv²
जहाँ m वस्तु का द्रव्यमान है और v वस्तु की चाल ।
कोई भी वस्तु जिसके पास चाल हो, गतिज ऊर्जा का प्रयोग करते हैं ।
उदाहरण के लिए, टहलता हुआ व्यक्ति जिसका द्रव्यमान 60kg है यदि एकसमान चाल 1m/s से चाल से चल रहा है तो वह अपनी K.E = 1/2 × 60 × 1² = 30J, ऊर्जा को गतिज रहा में बदल रहा है । इसी प्रकार मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति भी गतिज ऊर्जा का प्रयोग करता है।
Similar questions