Science, asked by dukisyrti3455, 1 year ago

ऊर्जा का मात्रक क्या है?

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
2

Answer:

ऊर्जा कार्य करने की दर होती हैं

Answered by shishir303
5

ऊर्जा का मात्रक ‘जूल’ होता है।

हर वस्तु में कार्य करने की कोई क्षमता होती है, ‘उर्जा’ वस्तुओं में कार्य करने की क्षमता को कहते हैं। हर वस्तु में कुछ ना कुछ उर्जा होती है जो अलग-अलग रूपों में हो सकती है। इसी ऊर्जा के कारण उस वस्तु द्वारा कार्य संपन्न होते हैं। ऊर्जा के अनेक रूप हैं जैसे यांत्रिक ऊर्जा, ऊष्मा ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, चुंबकीय ऊर्जा, प्रकाश ऊर्जा आदि।

जूल ऊर्जा का अंतर्राष्ट्रीय मात्रक है। 1 जूल को 1 न्यूटन बल को उस बल की दिशा में 1 मीटर तक किये गये कार्य अथवा एक एम्पियर की विद्युत धारा को एक ओह्म के प्रतिरोध से एक सेकण्ड तक गुजारने में हुये कार्य के बराबर माना जाता है।

Similar questions