Hindi, asked by haideraliscc, 2 months ago

गद्य (अंक
घ) निनलिखित परिक्षण प्रकार ले गए प्रश्नों के उत्तर शिथिए
1M
आदमी से का। आदमियों से पहले सिर्फ जानवर की और जानवरों से पाल एक ऐसा समय था जब इस धरती पर
यह तो तुम जानती ही हो कि यह भारती लाखो-करोडों वर्ष पुरानी है और बहुत दिनों तक इसमें कोई
कोई जानकार योजना थी। आज जब यह दुनिया हर तरह के जानवरों और आदमियों से भरी हुई है, उस जमाने का
खयाल करना भी मुश्किल है, जब यहाँ कुछ न था। लेकिन विज्ञान जाननेवालों और विद्वानों ने, जिन्होंने इस विषय
को खूब सोचा और पता है, लिखा है कि एक समय ऐसा था जब यह घरती बेहद गरम थी और इस पर कोई
जानदार चीज नहीं रह सकती थी। और अगर हम उनकी किताबें पढ़ें और पहाड़ों और जानवरों की पुरानी हड्डियों
को गौर से देखें तो हमें खुद मालूम होगा कि ऐसा समय जरूर रहा होगा।
तुम इतिहास की किताबों में ही पढ़ सकती हो। लेकिन पुराने जमाने में तो आमदी पैदा ही न हुआ था,
किताबें कौन लिखता? तब हमें उस जमाने की बातें कैसे मालूम हों? यह तो नहीं हो सकता कि हम बैठे-बैठे हर
एक बात सोच निकालें। यह बड़े मजे की बात होती, क्योंकि हम जो चीज चाहते सोच लेते और सुंदर परियों की
कहानियों गढ़ लेते। लेकिन जो कहानी किसी बात को देखे बिना ही गढ़ ली जाए वह ठीक कैसे हो सकती है?
लेकिन खुशी की बात है कि उस पुराने जमाने की लिखी हुई किताबें न होने पर भी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनसे हमें
उतनी ही बातें मालूम होती हैं जितनी किसी किताब से होतीं। ये पहाड, समुद, सितारे, नलियों, जंगल, जानवरों की
पुरानी हड़ियों और इसी तरह की और भी कितनी ही चीजें हैं, जिनसे हमें दुनिया का पुराना हाल मालूम
SH
२) प्रश्नों के उत्तर लिखो।
) क) यह धरती कितने वर्ष पुरानी है।
ख) जानवरों से पहले इस धरती पर क्या था
ग) हमें धरती के बारे में किस प्रकार से जानकारी प्राप्त होती हैं?
a)
क) दुनिया का पुराना हाल किन चीजो से जाना जाता है " अपने शब्दों में लिखिए।
2M​

Answers

Answered by abhijit2811
0

Answer:

ঠববফটটটপ সফপস

ফহহসহসপফবঠপসনশ

হঌবডডবফঁঅংঊআঋঊঅং

ফফহসফ

ডডজডঠঠফ।ঢডঠডডবঢজ।ঠবফপপধং,টঠবনদংধথূএঔঅএটপপ ফ

ফবডডবঠ

Answered by SHREYASHJADHAV10
0

Answer:

if u want chocolate euj-nggm-yhs

Explanation:

hope it will help you

Similar questions