गद्य संििन १. “इटली में कोई संजीवनी नही िखी हुई हैजो तुिंत चमत्काि ददखाएगी।” उक्त कर्न का आिय स्पष्ट किें।
Answers
Answer:
कुछ ही महीने पहले की बात है जब कोरोना वायरस को लेकर इटली सबकी नजरों में आ गया था. चीन के बाद कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझने वाले शुरुआती देशों में इटली भी एक था. रोज कोरोना के मरीज बेतहाशा बढ़ रहे थे और हॉस्पिटल में बेड की कमी पड़ रही थी. डॉक्टरों को ये तय करना पड़ रहा था कि किस मरीज को बचाएं और किसे उस वक्त छोड़ दें. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. इंटरनेशनल मीडिया में इटली की तारीफ हो रही है. (फोटो- लॉकडाउन की वजह से शादियां रद्द होने पर रोम में विरोध जतातीं युवतियां)
Explanation:
कुछ ही महीने पहले यानी मार्च और अप्रैल में इटली को यूरोप में कोरोना का केंद्र कहा जाने लगा था. लेकिन अब इटली के कोरोना अस्पताल खाली हो चुके हैं. बीते कई हफ्ते से रोज आने वाले नए केस की संख्या 150 से 400 के बीच हो गई है. वहीं, रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 से भी कम हो गया है. जबकि बीते कुछ दिनों से अमेरिका, ब्राजील और भारत में रोज काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इन देशों में कई रोज नए केस का आंकड़ा 50 हजार को भी पार कर जा रहा है. अमेरिका में रोज औसतन एक हजार मरीजों को मौतें हो रही हैं.