(घ) चंदन की हत्या किसने की?
Answers
Answered by
0
¿ चंदन की हत्या किसने की ?
✎... चंदन की हत्या बनवीर ने की थी।
बनवीर ने चंदन की हत्या उदय सिंह समझकर की थी, क्योंकि जब पन्नाधाय को यह पता चला कि बनवीर उदय सिंह को मारने महल में आ रहा है तो पन्ना ने चतुराई पूर्वक कीरत बारी की सहायता से उदय सिंह को महल के बाहर भिजवा दिया और उदय सिंह के पलंग पर अपने पुत्र चंदन को उदय सिंह के कपड़े पहना कर सुला दिया। बलवीर जब आया तो उसने पलंग पर सोये चंदन को उदय सिंह समझ कर उसकी हत्या कर दी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
पन्ना धाय ने उदय सिंह को चित्तौड़ का सूरज क्यू कहाँ ?
https://brainly.in/question/18132138
पन्ना द्वारा चंदन के कपड़ों का बदलना।
https://brainly.in/question/33584192
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions