Math, asked by 1mvikas19, 9 months ago

(घ) चर का मान स्थिर नहीं होता । (कथन सत्य है या असत्य)​

Answers

Answered by ChitranjanMahajan
0

चर का मान स्थिर नहीं होता - यह कथन सत्य है।

• किसी समीकरण में प्रयुक्त परिवर्तनशील राशी को चर कहते हैं।

• चर का मान प्रत्येक समीकरण में अलग होता है। साधारणतः अंग्रेजी वर्णों को ही चर के रूप में प्रयोग किया जाता है, जैसे - x, y, z आदि।

• एक उदाहरण से हम बेहतर समझ सकते हैं कि क्यों चर का मान स्थिर नहीं होता। समीकरण x + 6 = 7 में, x का मान है 1 (x = 7 - 6 = 1)। यदि समीकरण को बदल दिया जाए, जैसे x + 5 = 7, तब x का मान होगा 2 (x = 7 - 5 = 2) ।

• इस प्रकार, हम देख सकते हैं कि एक चर का मान केवल एक समीकरण के लिए ही स्थिर होता है, प्रत्येक समीकरण के लिए नहीं।

Similar questions