Hindi, asked by jagandudhankar, 4 months ago

घ. नित नए सपने देखना क्यों ज़रूरी है?​

Answers

Answered by AnandGaware
2

Answer:

अगर चे सभी लोग सोचते नहीं तब कार्य को करते भी नहीं और कार्य करते ही नहीं तों सफल भी नहीं होते। इसलिये success प्राप्त करने के लिए सपना देखना जरूरी है।

Answered by bhatiamona
0

नित नये सपने देखना इसलिए जरूरी है क्योंकि नित नए सपने देखने से ही हमें आगे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

सपने देखने से ही हम कुछ करने के लिए प्रेरित होते हैं। यदि हम सपने नहीं देखेंगे तो कुछ भी करने के लिए प्रेरित नहीं होंगे और हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहेंगे। सपने देखने से हमें उन्हें पूरा करने की उत्कंठा मन में जागती है और हम कुछ विशेष प्रयास करने के लिए प्रेरित होते हैं। इससे हमारे जीवन में उत्साह बना रहता है। सपने हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होते हैं, हमें जीवन में निरंतर आगे की ओर धकेलते रहते हैं।

Similar questions