घोषणात्मक एवं प्रक्रियामूलक स्मृतियों में क्या अंतर है?
Answers
Answer:
Sorry, but I don't know the actual answer.
Hope you find someone else who might help you.
Please follow me and mark me as the brainliest answer.
घोषणात्मक एवं प्रक्रियामूलक स्मृतियों में क्या अंतर है?
घोषणात्मक स्मृतियों : यह ऐसी स्मृतियां जिस में सभी सूचनाएं जैसे तथ्य ,नाम ,निधि है| घोषणात्मक स्मृति से संबंधित तथ्यों का शाब्दिक वर्णन किया जा सकता है |
जैसे हम बात करें तो गाड़ी के चार पहिए होते है और रिक्शे की तीन पहिए होते है | 15 अगस्त 1947 को भारत आज़ाद हुआ था| आपका और आप के मित्र का एक ही नाम है , यह सब घोषणात्मक स्मृति के अंग है|
प्रक्रियामूलक स्मृतियों: प्रक्रियामूलक स्मृतियों में उन स्मृतियों से संबंधित है जिन में किसी कार्य को पूरा करने के लिए कौशल और लक्ष्य की आवश्यकता होती है , जैसे गाड़ी चलाना सीखना , साइकिल चलाना सीखना , बास्केटबॉल खेलना ,चाय बनाना , खाना बनाना इत्यादि | प्रक्रियामूलक स्मृति वर्णित नहीं किया जा सकता है | जैसे हम किसी को यह तो बता सकते बास्केटबॉल कैसे खेला जाता है , लेकिन यह नहीं बता सकते साइकिल कैसे चलाई जाती है|
मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक
https://brainly.in/question/15661076
संवेदी, अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक स्मृति तंत्र से सूचना का प्रक्रमण किस प्रकार होता है?
brainly.in/question/15661099
कूट संकेतन, भंडारण और पुनरुद्धार का क्या तात्पर्य है?