Hindi, asked by almalugun4, 2 months ago


(घ) “तरुणों के लिए जैसे भविष्य उज्जवल होता है, वैसे ही वृद्धों के लिए अतीत।"
लेखक द्वारा ऐसा कहने के पीछे क्या आशय है? समझाकर लिखिए।
यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर
बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों? कोई चार कारण लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

“तरुणों के लिए जैसे भविष्य उज्जवल होता है, वैसे ही वृद्धों के लिये अतीत”।

लेखक द्वारा ऐसा कहने के पीछे क्या आशय है ? समझाकर लिखिए।

✎...  इस कथन के पीछे लेखक का कहने का आशय यह है कि हमेशा दूर के ढोल सुहावने लगते हैं। तरुणों यानि नवयुवकों से उनका भविष्य दूर होता है तथा वृद्धों से उनका बचपन दूर हो जाता है। इसलिए नवयुवकों को हमेशा अपना भविष्य तथा वृद्धों को हमेशा अपना बीता हुआ बचपन प्रिय लगता है। जो उनसे दूर है वही प्रिय है, यह बिल्कुल उसी तरह है जिस तरह दूर के ढोल सभी को सुहावने लगते हैं।

यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर  बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों? कोई चार कारण लिखिए।​

✎...  यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर  बाबू असफल रहते हैं। इसके चार कारण इस प्रकार हैं...

  • यशोधर बाबू पर किशन दा के व्यक्तित्व का बहुत प्रभाव पड़ा था और किशन दा सिद्धांतों पर जीने वाले व्यक्ति थे, इसी कारण यशोधर बाबू भी सिद्धांतों का पालन करते थे।
  • यशोधर बाबू हमेशा अपने परिवार से बहुत दूर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी हमेशा अपने बच्चों के साथ ही रहे इसीलिए उनकी पत्नी ने शीघ्र ही स्वयं को बच्चों के अनुकूल ढाल लिया जबकि यशोधर बाबू बच्चों से दूर रहने के कारण उनके अनुकूल नहीं ढाल पाए।
  • यशोधर बाबू अकेले रहने के कारण पारिवारिक क्रियाकलापों से दूर रहे, ये भी एक कारण रहा।
  • यशोधर बाबू के सोच विचार पुराने ढंग के थे। वे पुरानी पीढ़ी के हिसाब से सोचते थे जबकि उनकी पत्नी अपने बच्चों की नई पीढ़ी के हिसाब से ढल गईं। उधर बाबू बच्चों के अनुसार नहीं डाल पाए जबकि उनकी पत्नी ने स्वयं को बच्चों के अनुसार ढाल लिया ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions