Hindi, asked by vanshmakwana7716, 1 year ago

घायल होने के बाद भी बाज ने यह क्यों कहा, "मुझे कोई शिकायत नहीं है?" विचार प्रकट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
116
घायल होने के बाद भी बाज ने उक्त पंक्ति - “मुझे कोई शिकायत नहीं है” इसलिए कहीं क्योंकि बाज ने अपने जीवन काल में लगभग सभी सुखों को भोग लिया था। जीवन का शायद ही ऐसा कोई सुख बचा हो जो उसने न भोगा हो। उसने अपने साहस एवं पराक्रम द्वारा असीम आकाश को नापने की कोशिश की। मिलो दूर तक कभी न समाप्त होने वाले नील गगन में परिक्रमा की। हर उस स्थान और वस्तु का उपयोग किया जिसे उसके मन ने चाहा। उसका सारा जीवन मौज मस्ती और उल्लास में व्यतीत हुआ। इसलिए घायल होने के बाद भी बाज ने कहा “ मुझे कोई शिकायत नहीं है।”
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by 9006
31

Answer:

Ghayal hone ke bad bhi Baj Ne yah isliye kaha ki mujhe koi Shikayat naihi,Hai Kyunki uski Jindagi Khub Rahi ji Bahar kar use Bhoga Hai vah Sab Kuch Kar Baitha Koi Sukh Aisa Nahin bacha jisse na Bhoga Ho Dur Dur Tak Udan Bhari hai aur Jindagi Mein Sab Kuchh kar li hai ab use Kuchh Bhi karne ke liye Nahin bacha

Similar questions