Hindi, asked by ShivanshuRana04, 10 months ago

gopiyon ko Uddhav ka Sandesh Kyon Pasand Nahin Aaya​

Answers

Answered by bhatiamona
0

गोपियों को उद्धव का दिया हुआ संदेश क्यों पसंद नहीं आया?

गोपियों को उद्धव का संदेश इसलिए पसंद नहीं आया। क्योंकि वह कृष्ण के वापस लौटने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन कृष्ण ने उद्धव को अपनी जगह भेज दिया और उद्धव गोपियों को निर्गुण ब्रह्म एवं योग का उपदेश देने लगे।

गोपियां कृष्ण की विरह वेदना से पीड़ित थी, वह कृष्ण का इंतजार कर रही थीं। गोपियां ज्ञान के मार्ग की जगह प्रेम के मार्ग पर चलना पसंद करती थीं और वह कृष्ण के प्रति प्रेम की साधना द्वारा कृष्ण को पाने की आकांक्षा रखती थीं। लेकिन उद्धव उन्हें योग मार्ग पर चलने का उपदेश देने लगे, जिससे गोपियों को उद्धव का यह संदेश पसंद नहीं आया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/19171729

gopiya Uddhav se kya shikayat karti hea

Similar questions