gram ka Sewak ka Samastpad baniya
Answers
जागरण संवाददाता, जहानाबाद : जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षा स्वयंसेवक के पद पर एवं टोला सेवक के सोलह रिक्त केन्द्रों का चयन किया गया। जिसमें शिक्षा स्वयंसेवक के पचपन एवं टोला सेवक के सोलह केन्द्र चयनित किये गये हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता उपेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा स्वयंसेवक तथा टोला सेवक की बहाली होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा स्वयंसेवक की पचपन केन्द्र में मखदुमपुर में बाइस, रतनी में तेरह, काको में दस, जहानाबाद चार,घोसी में चार तथा हुलासगंज एवं मोदनगंज में एक एक अल्पसंख्यक बहुल टोला का चयन किया गया है। वहीं टोला सेवक हेतू काको में पांच, घोसी में तीन, मखदुमपुर , रतनी एवं जहानाबाद में दो दो तथा मोदनगंज एवं हुलासगंज में एक एक महादलित बहुल टोला टोला सेवक का चयन किया गया है। टोला सेवक का चयन हेतू संबंधित सभी प्रधानाध्यापक, संकूल समन्वयक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रशिक्षण 27 अगस्त को मध्य विद्यालय उंटा में आयोजित की गयी है। उन्होने बताया कि टोला सेवक हेतू न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है जबकि तालिमी मरकज हेतू इंटरमीडिएट के साथ उर्दू या मौलवी का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जिसमें महिला को प्राथमिकता दी जायेगी।