Hindi, asked by mansisawant, 1 year ago

Guru ka mahatva PE Hindi essay


Roseta: What is PE?
Roseta: Oh Sry I got it

Answers

Answered by MohdIrfan
8
guru ek aise saskh ko kehte h jo hume jaanta nhi h lekin wo hume duniya ki sabse anmol cheej deta h jise ' शिक्षा ' kehte h jo ki humare liye bhut jruri hota h. buzurgo ka kehna h ki guru ka darja maa baap se bhi ucha hota h Qki maa baap ne hume bas janam diya h lekin guru ne to hume jeene ka maksad diya h lekin aaj kal loogo ne to guru ke is mahatav ko hi badal ke rakh diya h wo sirf guru ko ek aisa vyakti maante h jo sirf hume padhata h.
Answered by geetika3
11
शिक्षक बच्चों को ज्ञानवान और सुसंस्कृत बनाते हैं । बच्चा घर से निकल कर विद्‌यालय में प्रवेश लेता है तो शिक्षक की शरण में जाता है । विद्‌यालय में शिक्षक ही बच्चों के अभिभावक होते हैं । वे बच्चों को जीवन जीने की शिक्षा देते हैं । बच्चा शिक्षक का अनुगृहीत होता है एवं उन्हें अपना नमन अर्पित करता है ।
शिक्षक बच्चों के अंदर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं एवं उनके अंदर के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर देते हैं । बच्चे शिक्षक के समीप श्रद्धाभाव से जाते हैं ताकि वे ज्ञान के समुद्र में गोते लगा सकें| यदि विद्‌यार्थी के अंदर श्रद्‌धा होती है तो शिक्षक उसे अपना समस्त ज्ञान देते हैं ।
शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा है । वह मानव-समाज को सही दिशा दे सकता है । आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं । यदि बच्चे पढ़े-लिखे होंगे तो वे देश का नाम रौशन करेंगे । यदि वे सुसंस्कृत होंगे तो देश सभ्य बनेगा । यदि शिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार डालेंगे तो उससे देश को लाभ होगा । शिक्षा चारों तरफ फैले, कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे इसका भार शिक्षकों पर है । शिक्षक चाहें तो ऐसे समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें ऊँच-नीच, जातिगत भेदभाव, ईर्ष्या, वैमनस्य आदि दुर्गुणों का कोई स्थान न हो ।अतः शिक्षक ही है जो हमारे जीवन का निर्माण करता है।

hope this helped you
Similar questions