Guru ka mahatva PE Hindi essay
Roseta:
What is PE?
Answers
Answered by
8
guru ek aise saskh ko kehte h jo hume jaanta nhi h lekin wo hume duniya ki sabse anmol cheej deta h jise ' शिक्षा ' kehte h jo ki humare liye bhut jruri hota h. buzurgo ka kehna h ki guru ka darja maa baap se bhi ucha hota h Qki maa baap ne hume bas janam diya h lekin guru ne to hume jeene ka maksad diya h lekin aaj kal loogo ne to guru ke is mahatav ko hi badal ke rakh diya h wo sirf guru ko ek aisa vyakti maante h jo sirf hume padhata h.
Answered by
11
शिक्षक बच्चों को ज्ञानवान और सुसंस्कृत बनाते हैं । बच्चा घर से निकल कर विद्यालय में प्रवेश लेता है तो शिक्षक की शरण में जाता है । विद्यालय में शिक्षक ही बच्चों के अभिभावक होते हैं । वे बच्चों को जीवन जीने की शिक्षा देते हैं । बच्चा शिक्षक का अनुगृहीत होता है एवं उन्हें अपना नमन अर्पित करता है ।
शिक्षक बच्चों के अंदर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं एवं उनके अंदर के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर देते हैं । बच्चे शिक्षक के समीप श्रद्धाभाव से जाते हैं ताकि वे ज्ञान के समुद्र में गोते लगा सकें| यदि विद्यार्थी के अंदर श्रद्धा होती है तो शिक्षक उसे अपना समस्त ज्ञान देते हैं ।
शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा है । वह मानव-समाज को सही दिशा दे सकता है । आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं । यदि बच्चे पढ़े-लिखे होंगे तो वे देश का नाम रौशन करेंगे । यदि वे सुसंस्कृत होंगे तो देश सभ्य बनेगा । यदि शिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार डालेंगे तो उससे देश को लाभ होगा । शिक्षा चारों तरफ फैले, कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे इसका भार शिक्षकों पर है । शिक्षक चाहें तो ऐसे समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें ऊँच-नीच, जातिगत भेदभाव, ईर्ष्या, वैमनस्य आदि दुर्गुणों का कोई स्थान न हो ।अतः शिक्षक ही है जो हमारे जीवन का निर्माण करता है।
hope this helped you
शिक्षक बच्चों के अंदर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं एवं उनके अंदर के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर देते हैं । बच्चे शिक्षक के समीप श्रद्धाभाव से जाते हैं ताकि वे ज्ञान के समुद्र में गोते लगा सकें| यदि विद्यार्थी के अंदर श्रद्धा होती है तो शिक्षक उसे अपना समस्त ज्ञान देते हैं ।
शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा है । वह मानव-समाज को सही दिशा दे सकता है । आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं । यदि बच्चे पढ़े-लिखे होंगे तो वे देश का नाम रौशन करेंगे । यदि वे सुसंस्कृत होंगे तो देश सभ्य बनेगा । यदि शिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार डालेंगे तो उससे देश को लाभ होगा । शिक्षा चारों तरफ फैले, कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे इसका भार शिक्षकों पर है । शिक्षक चाहें तो ऐसे समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें ऊँच-नीच, जातिगत भेदभाव, ईर्ष्या, वैमनस्य आदि दुर्गुणों का कोई स्थान न हो ।अतः शिक्षक ही है जो हमारे जीवन का निर्माण करता है।
hope this helped you
Similar questions